ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति

बैतूल। विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वे जन्मदिन को भाजयुमो द्वारा सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया गया। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा सेवा सेवा पखवाड़े के तहत विभिन्न ने जन सेवा कार्य किए जा रहे हैं।
भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी अंकुश सातनकर ने बताया कि इस सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रम में भाजपा के समस्त मोर्चे एवं प्रकोष्ठ विभिन्न कार्यक्रम कर रहे है।
शनिवार को प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने लहू देकर प्रधानमंत्री के जन्मदिन मनाया। उल्लेखनीय है कि भाजयुमो के जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे के नेतृत्व में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन विजय भवन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बैतूल हरदा हरसूद सांसद दुर्गादास उइके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, जिलाध्यक्ष भाजपा आदित्य बबला शुक्ला, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे ने ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्जवलन तथा पुष्प अर्पण कर किया।
–91 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान–
इस वृहद रक्तदान शिविर में 91 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर प्रधानमंत्री को जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। सांसद श्री उइके ने युवा मोर्चा के ऊर्जावान कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि युवा मोर्चा भाजपा की रीढ़ है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान का यह कार्यक्रम एक सराहनीय कदम है। पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने युवाओ को संबोधित करते हुए रक्तदान करने के फायदे बताए। विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा मैं स्वयं भी चिकित्सक हूं और रक्तदान से हमने देखा है कि कई मरीजों की जान बचाई जाती है।
–पूरे प्रदेश में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन–
जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा भास्कर मगरदे ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व ने आज पूरे प्रदेश में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इसी तारतम्य में भाजपा जिला कार्यालय विजय भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां 91 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, उपाध्यक्ष महेश राठौर,पूर्व सांसद ज्योति धुर्वे, सेवा पखवाड़ा की जिला प्रभारी श्रीमती रश्मि साहू, गंज एवं कोठी बाजार मंडलाध्यक्ष भाजपा विकास मिश्रा एवं विक्रम वैद्य, नागरिक बैंक अध्यक्ष अतीत पवार, पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा सतीश बड़ोनिया, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील अड़लक, संजू सोलंकी, राजेश आहूजा, युवा मोर्चा महामंत्री अंशुल राजपूत, मंडलाध्यक्ष द्वय वरुण धोटे, बाबा खड़िया सहित सैकड़ों की संख्या में युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ