ब्यूरो चीप भुजबल जोगी



मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री दीपक आर्य के मार्गदर्शन में जिले में अनेक जगह रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। षिविरों लगभग 800 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत जिले का मुख्य कार्यक्रम महाकवि पद्माकर सभागार में आयोजित किया गया, जहां स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विशाल रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। रक्तदान कार्यक्रम में श्री गौरव सिरोठिया, जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सविता पृथ्वी सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा रक्तदान किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डी.के. गोस्वामी ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिले में अनेक स्थानों पर अनुविभागीय अधिकारियों के माध्यम से रक्तदान शिविर आयोजित किये गये, जिसमें समस्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों के मार्गदर्शन में रक्तदान किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में आज 800 यूनिट रक्तदान हुआ, जो जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रखा जाएगा, एवं आवश्यकता वाले व्यक्तियों को प्रदान किया जाएगा ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि आज रक्तदान शिविरों जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं सहित अन्य व्यक्तियों द्वारा स्वैच्छा से रक्तदान किया गया ।
उन्होंने बताया कि ये रक्तदान शिविर आगामी 31 अक्टूबर तक निरंतर जारी रहेंगे, जिसमें स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले व्यक्ति, अधिकारी, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि अपना रक्तदान करके रक्त की आवश्यकता वाले व्यक्तियों को मदद प्रदान कर सकेगें। #मुख्यमंत्रीजनसेवा_अभियान
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल