कस्तूरी बाग में आयोजित हुई विश्व हिंदू परिषद की बैठक।
संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता मोती के समान :मनोज वर्मा।
ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति




बैतूल। विश्व हिंदू परिषद की बैठक सदर स्थित कस्तूरी बाग में आयोजित की गई। इस दौरान विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री मनोज वर्मा ने बैठक की समीक्षा करते हुए कार्यक्रमों का व्रत लिया, वहीं आगामी कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की। क्षेत्र संगठन मंत्री मनोज वर्मा ने कहा कि विश्व भर में हिंदू समाज को संगठित करने के लिए संघठन कार्य कर रहा है। विहिप हमेशा से संघर्ष करने वाले संगठन के रूप में पूरे विश्व में जाना जाता है। विहिप का उद्देश्य हिंदू समाज एवं हिंदू धर्म को सुरक्षित रखना है। विभाग के प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने कार्य क्षेत्र में पूर्ण निष्ठा से कार्य करें और जिले में समितियों को विस्तार तेजी से करे। उन्होंने कहा की संगठन के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता मोतियों के समान है। वंही प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव ने कहा कि आगामी दिनों में हित चिंतक अभियान चलाया जाएगा, जिसमे जिले के प्रत्येक हिंदू परिवारों को जोड़ने के लिए विहिप के कार्यकर्ताओ को ग्रामीण इकयो तक प्रवाश करने की आवश्यकता है। इस दौरान विभाग मंत्री प्रीति वर्धन चतुर्वेदी ने आगामी कार्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। बैठक का संचालन जिला सह मंत्री विशाल भोरासे, आभार विभाग सह मंत्री महेंद्र साहू ने व्यक्त किया।
–बैठक में यह रहे मौजूद–
बैठक में मुख्य रूप से प्रांत संयोजक सुशील शुडेले, प्रांत दुर्गा वाहिनी संयोजिका भावना गौर, विभाग मंत्री प्रीति वर्धन चतुर्वेदी, विभाग सह मंत्री महेंद्र साहू, विभाग संयोजक कृष्णकांत गावंडे,विभाग गोरक्षा प्रमुख तरुण साहू,
विभाग धर्मा चार्य प्रमुख रुपेश यादव, जिला मंत्री राजेश प्रजापति, जिला सह मंत्री विशाल भोरासे, बजरंग दल सहसंयोजक दुर्गेश भारती, जिला गोरक्षा प्रमुख राजू ठाकुर, धर्म प्रसार जिला संयोजक कमलेश प्रजापति, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख मधु देवहारे, जिला सेवा प्रमुख दीपक धोटे, जिला मंत्री मुलताई सुनील भारद्वाज, जिला महामंत्री मुलताई चेतन गुप्ता, जिला सुरक्षा प्रमुख मोनू यादव, जिला धर्म यात्रा प्रमुख लोकेश तायवडे, जिला मातृशक्ति संयोजिका संगीता वर्मा, नगर मंत्री देवाशीष साहू, साहिल पारधे, बैतूल ग्रामीण प्रमुख मंत्री धनराज बड़ौदे, संतोष प्रजापति, कपिल बारस्कर, चिचोली प्रखंड अध्यक्ष वर्मा, सुमित अहिरवार सहित अन्य मौजूद रहे।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो