


छिंदवाड़ा- उमरेठ थाना प्रभारी राकेश सिंह बघेल को पांढुरना थाना प्रभारी बनाया गया है तो वही एएसआई बलवंत सिंह कौरव को उमरेठ थाना की कमान सौंपी गई है पांडुरना थाना प्रभारी ईएसआई के.एस.परते को छिंदवाडा पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने तत्काल प्रभाव सें लाइन हाजिर कर दिया है तो वही उमरेठ थाना प्रभारी राकेश सिंह बघेल को पांढुरना थाना का इंचार्ज बनाया गया है बलवंत सिंह कौरव संभालेंगे उमरेठ थाना की कमान
दरअसल यह स्थानांतरण का मामला पांढुर्ना नगर पालिका चुनाव में असामाजिक तत्वों के द्वारा जबरन राजनीतिक पार्टियों की रेलियों में पथराव करने के बाद प्रशासन एक्शन में आया है प्रदेश के पूर्व मंत्री की नुक्कड सभा में हुए पथराव के बाद लाइनअटैच की प्रशासनिक की गाज यहां पदस्थ थाना प्रभारी केएस परते पर गिर पडी है 26 सितंबर की सुबह पांढुरना थाना का प्रभार उमरेठ थाना प्रभारी राकेश सिंह बघेल ने संभाल लिया है और थाना उमरेठ की कमान बलवंत सिंह कौरव को सौंपी गई है
More Stories
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो
में भव्य शोभायात्रा के साथ मनाया जाएगा भुजरिया महापर्व। अध्यक्ष निखिल (शुभम) कुशवाहा