मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत जिन स्थानों पर
जहां 10 से कम आवेदन आए है वहां पुनः शिविर लगेंगे-कलेक्टर
अधिकारी जिले में अभियान का गंभीरता से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
जिला ब्यूरो चीप भुजबल जोगी



कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सभी विभागीय अधिकारियों, अनुविभागीय अधिकारियों, जनपद सीईओ और मुख्यनगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मुख्यमंत्री सेवा अभियान के तहत 17 सितंबर से प्रांरभ हुए और 31 अक्टूबर तक चलने वाले महाअभियान का पूरी गंभीरता से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जैसी शासन की मंशा है कि शिविरों के लाभ से कोई भी पात्र हितग्राही वचित नहीं रहना चाहिए। श्री आर्य ने कहा कि जिन स्थानों पर शिविर आयोजित किए गए है और वहां विभिन्न योजना के लाभ के लिए आने वाले आवेदनां की संख्या यदि 10 से कम है तो उन पंचायतों में पुनः शिविर लगाकर आवेदन प्राप्त किए जाए।
कलेक्टर समय-सीमा की बैठक में, लंबित प्रकरण की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, नगर निगम आयुक्त श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, अपर कलेक्टर श्री अखलेष जैन, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शशि मिश्रा, और विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत और नगरीय निकाय में षिविर लगाकर 32 योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना है। अतः कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो आवेदन प्राप्त हुए है उनकी निर्धारित प्रपत्रों एनट्री कराये में फीडिंग कराये। कलेक्टर ने विभागों के जिला अधिकरियों को निर्देश दिए कि जिन अधिकारी की डयूटी शिविर में सेक्टर अधिकारी के रूप में लगाई गई है वे अनिवार्य रूप से शिविर में मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री आर्य ने अपर कलेक्टर श्री अखलेश जैन और डिप्टी कलेक्टर सुश्री शषि मिश्रा को शिविरों में आकस्मिक रूप से पहुंचने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने जिला अपूर्ति अधिकारी से प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना में दिए गए लक्ष्य के अनुसार योजनाओं का क्रियान्वन करने के सुनिश्चित निर्देश दिए। उनहोंने कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत प्रत्येक षिविर में आयुष्मान कार्ड बनाये जाए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना का लाभ संबंधितों को प्रदाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विभाग से कहा कि जिन किसानों के अभी किसान केडिट कार्ड नहीं बने है उन्हें किसान केडिट कार्ड योजना का लाभ दिलाए। शिविर में कोविड वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीनेशन टीम भी मौजूद रहे। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए बरसात में जहां-जहां पर भी कच्चे मकानों में क्षति हुई है। ऐसे हितग्राहियों को आरबीसी 6(4) के तहत क्षतिपूर्ति दिलवाएं। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त श्रम विभाग को निर्देश दिए श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ने कहा कि मुख्यमंत्री सेवा अभियान के तहत जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में लगाए जाने वाले षिविरों के लिए जिला अधिकारियों को सेक्टर अधिकारियों के रूप में नियुक्ति किया गया है। अधिकारी षिविरों में पहुंचे और विभागीय योजनाओं को क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। श्री सिंघल ने कहा कि 32 योजनाओं का लाभ के साथ-साथ राजस्व विभाग की 4 योजनाओं को भी इनमें शामिल किया गया है। हितग्राहियों को अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमाकंन, और नक्शा आवंटन आदि योजनाओं का लाभ दिलाए जाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्रीजनसेवा_अभियान
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो