आष्टा/किरण रांका
वार्ड 15 में हुआ सीसी नाली निर्माण कार्य प्रारम्भ
देश कि आजादी के बाद पहली बार नगर में आप सभी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार नगर में बनाई है, आपने जो विश्वास पार्टी पर दिखाया है वह हमेशा अक्षुण बना रहेगा. उच्च नेतृत्व की सोच एवं उनकी क्षमता के अनुरूप नगर में भी विकास कार्य होंगे.
इस आशय के विचार नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा ने वार्ड क्रमांक 15 में सीसी नाली निर्माण कार्य के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये. उक्त निर्माण कार्य का भूमिपूजन नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पार्षद तेजसिंह राठौर द्वारा सयुक्त रूप से किया गया. नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुवे बताया कि नाली निर्माण कार्य इंदिरा कॉलोनी स्थित बीआरसी रोड़ पर नरेन्द्र के मकान से दिलीप के मकान तक तथा चन्दर के मकान तक एवं भैरुसिंह मालवीय के मकान से विक्रम मालवीय के मकान तक राशि 3 लाख रूपये की लागत से पूरा होगा. इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पार्षद तेजसिंह मेवाड़ा, सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, सुभाष सिसोदिया, सुशील पांचाल, गगन तिवारी के साथ ही वार्ड की महिलाये मौजूद थी.
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें