शेख़ आसिफ़ रिपोर्टर

खंडवा। सिंधी कॉलोनी गली नंबर 2 स्थित नवयुवक सिंधी सेवा संस्थान के योगा केंद्र पर जय श्री झूलेलाल महिला संगठन व्दारा 2 दिवसीय सिंध रक्षक सिंधी गरबा महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें सिंधी समाज की मातृशक्तियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर ढेर सारे पुरस्कार प्राप्त किए। यह जानकारी देते हुए संस्थान प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि कार्यक्रम का आगाज माता जी की ज्योत प्रज्ज्वलित कर आरती पश्चात सभी को तिलक लगाकर हुआ।गरबों का आयोजन पूर्ण रूप से पारंपरिक रूप से वेशभूषा धारण कर आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान मनमोहक सुंदर प्रस्तुति पर बेस्ट गरबा गर्ल का पुरस्कार पूजा मिरचंदानी, वैशाली रेवतानी, बेस्ट गरबा बेबी का पुरस्कार राशी तेजवानी, बेस्ट गरबा वूमेन का पुरस्कार विनीशा मोटवानी, बेस्ट गरबा ड्रेस गर्ल का पुरस्कार सोनाली रेवतानी, बेस्ट गरबा ड्रेस वूमेन का पुरस्कार मानसी मोटवानी, बेस्ट गरबा ड्रेस बेबी का पुरस्कार सोना को दिया गया, वही दो सरप्राइस गिफ्ट लता सहजवानी एवं दृष्टि सबनानी को प्रदान किये गए। जय श्री झूलेलाल महिला संगठन अध्यक्ष कोमल होतवानी ने बताया इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही की सभी गरबे सिंधी गानों पर आयोजित किए गए। ताकि हमारी मातृभाषा सिंधी मीठड़ी बोली को अजर अमर रखकर आगे बढ़ाया जा सके। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग मानसी आरतानी, जागृति आरतानी, रेशमा आर्य, काजल आर्य, नीलम बजाज, नंदिनी दीदी, नवयुवक सिंधी सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारियों का रहा। गरबा प्रस्तुति के दौरान जय श्री झूलेलाल महिला संगठन की समस्त सदस्यों सचिव लता सहजवानी, जिया हेमवानी, खुशी गोस्वामी, नैना गोस्वामी, मुस्कान कोटवानी, मीनाक्षी, ज्योति मंगवानी, पूनम, महक नवाणी, नेहा आसवानी, दीपिका गंगवानी आदि सहित अन्य सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में समाज की मातृशक्ति उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन ज्योति लालचंदानी द्वारा एवं कार्यक्रम आई हुई मातृशक्तियों का आभार कशिश गिदवानी व्दारा व्यक्त किया गया।
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें