*भाजपा एवं युवा मोर्चा ने मनाई शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती*
भगत सिंह के आदर्शों को अपनाना ही महान क्रांतिकारी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी – अतुल पाठक
भिंड – आज शहीद ए आजम भगत सिंह की 115 वी जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किला स्थित भगत सिंह की मूर्ति पर माला अर्पण एवं श्रद्धांजलि देकर याद किया। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि आज भगत सिंह की 115 वी जयंती है, आज के दिन सबसे पहले हम देशवासियों को यह समझना चाहिए कि हमें किस तरह से आजादी मिली, क्योंकि केवल 23 साल की उम्र में शहीद ए आजम भगत सिंह भारत मां की आजादी की लड़ाई में सबसे बड़ा इंकलाबी बन गए। भगत सिंह ने किशोरवय में ही देश के लिए अपनी राह चुन ली थी। इसलिए हम सबको भगत सिंह के आदर्शो को अपनाकर आज शहीद-ए-आजम की जयंती पर उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष टीपू भदौरिया एवं अमित जैन ने कहां की भगत सिंह ने ब्रिटिश सरकार से जिस साहस के साथ मुकाबला किया, उसे भुलाया नहीं जा सकता है। क्रांतिकारी भगत सिंह की जिंदगी से हमें कई तरह की प्रेरणा मिलती हैं, भगत सिंह का मानना था कि जिंदगी तो सिर्फ अपने दम पर ही जीती जाती है और ऐसे में यदि हम कुछ करना है तो निष्क्रियता की भावना को बदलना होगा और हमें क्रांतिकारी भावना अपनानी होगी।
कार्यक्रम के बाद युवा मोर्चा ने शहीद ए आजम भगत सिंह की याद में एवं हरा-भरा मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत सर्किट हाउस पर पौधेरोपण किया । इस मौके पर अतुल पाठक ने कहा कि युवा मोर्चा के हरा भरा मध्यप्रदेश कार्यक्रम ने युवाओं में पर्यावरण के क्षेत्र में क्रांति का संचार किया है।
इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा बाल्मीकि, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष हृदेश पुरोहित एवं वैभव चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष शैलू भदौरिया,मंडल उपाध्यक्ष प्रतीक पांडे, लवकुश परिहार एवं बच्चा सिंह, नगर मंत्री सूरज बरुआ ,मंडल मंत्री प्रशांत सोनी एवं मनु दीक्षित, सह कोषाध्यक्ष सौरभ पुलक, युवा नेता पुष्पेंद्र भारौली,राहुल जैन, रमन मदरिया, टीनू भारौली एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
कांग्रेस जिला अध्यक्ष की रेस में नागदा खाचरोद विधानसभा क्षेत्र से प्रबल दावेदार – श्री सुरेंद्र सिंह गुर्जर
भिण्ड के सूरज बघेल का म.प्र. लीग की चंबल घड़ियाल टीम में चयन।
वीर धन सिंह कोतवाल जी को भारत रत्न देने एवं गुर्जर रेजिमेंट की स्थापना हेतु प्रधानमंत्री मोदी जी को लिखा पत्र