पंकज राधेश्याम दुबे रिपोर्टर




परासिया विकास खंड की उमरेठ तहसील क्षेत्र का ग्राम खजरी अंतू में प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नवरात्र के पावन पर्व पर मां जगदम्बा बिराजी है इस उपलक्ष्य में आयोजक समिति ग्राम खजरी अंतू द्वारा देवी भागवत महापुराण कथा का कार्यक्रम साध्वी पूजा किशोरी जी के मुखार्ग बिंद से चल रहा है। देवी भागवत महापुराण एकम तिथि से प्रारंभ हुई है,दोप एक बजे से शाम 6.00 बजे तक चल रहा है तो वहीं रात्रि काल में देवी जी जगराता जस देवी गीत का कार्यक्रम चल रहा है
उक्त कार्यक्रम का हवन एवं भंडारे का कार्यक्रम नवमी तिथि को रहेगा।
More Stories
भाजपा के पटपडा मंडल की कामकाजी बैठक का आयोजन मांडईमाल में हुआ/संवाददाता/पंकज दुबे/मोरडोंगरी/उमरेठ/परासिया
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर