ब्लॉक ब्यूरो चीफ मंगल सिंह सोलंकी की रिपोर्ट
ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के तत्वावधान में
……………………………………………………………………..
सौसर — विकासखंड स्तरीय शालेय दौड़ प्रतियोगिता शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सौसर के तत्वाधान में शासकीय हाई स्कूल गोहटान सौसर के मैदान पर आयोजित किया गया विकासखंड के अंतर्गत आने वाली शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपेठ ,शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सौसर ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरागढ़ ,ओम साई पब्लिक स्कूल सौसर ,लिटिल स्टेप बोरगांव, सुभाष मांटेसरी पब्लिक स्कूल सौसर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेरडी के प्रतिभागी छात्रों ने भाग लिया। दौड़ प्रतियोगिता में 14 ,17 एवं 19 वर्ष आयु के लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर 1000 मीटर 5000 मीटर में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया ।आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित करने वाले पीटीआई मिलिन्द चारे, वंदना देशभरतार, लीलाधर खिरडकर,सुनील कुमार, आशीष, विनोद सनेसर, अंकित राजूके ने सहयोग दिया ।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का चयन जिला स्तर पर किया गया।
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल