डबरा-मालनपुर के ठेका कर्मियों से एक करोड़ की अवैध लूट के विरोध में डबरा में बिजली आउटसोर्स कर्मियों का प्रदर्शन…
—————————————-
एम.डी. हेड ऑफिस में जब मुफ्त में रजिस्ट्रेशन तो सर्किलो में रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2000 रु. में क्यों..?
—————————————-
डबरा। म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी डबरा मालनपुर ग्वालियर डीविजन में कार्यरत 1000 बिजली आउट सोर्स ठेका कर्मियों का ठेका नए वित्तीय वर्ष में ईगल हंटर सालूशन सर्विस प्रोवाइडर को मिलते ही ठेका कर्मचारी आक्रोशित हैं।
आज बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों ने डबरा बिजली कंपनी कार्यालय के बाहर म.प्र. बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव के नेतृत्व में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
कर्मचारी प्रतिनिधि भार्गव ने कहा कि एक और मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी हेड ऑफिस भोपाल एवं चीफ इंजीनियर ऑफिस भोपाल में नए वित्तीय वर्ष में जिस सेंगर सिक्योरिटी ठेकेदार को ठेका मिला है वहां मुफ्त में रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है जबकि डबरा मालनपुर एवं ग्वालियर संभागीय कार्यालयों के अधीन कार्यरत प्रत्येक आउटसोर्स कर्मियों से दो हजार रु. गैरकानूनी तरीके से बिना रसीद के रजिस्ट्रेशन व ड्रेस के नाम पर लिए जा रहे हैं जबकि ड्रेस तक नहीं दी जा रही है।
भार्गव ने यह भी कहा कि पिछले दो सालों से थर्ड आई कंपनी के पास डबरा मालनपुर ग्वालियर का आउटसोर्सिंग ठेका था पर उसने एक पैसा भी सिक्योरिटी मनी एवं रजिस्ट्रेशन के नाम पर नहीं लिया जबकि नया ठेकेदार ईगल हंटर कॉन्ट्रैक्ट लेबर लाइसेंस टेंडर की सेवा शर्तों व लेबर लॉ के विपरीत बिना रसीद दिए प्रत्येक ठेका कर्मी से ₹8000 परफॉर्मेंस सिक्योरिटी मनी एवं ₹2000 रजिस्ट्रेशन व ड्रेस के नाम पर मांग रहा है। डबरा मालनपुर में सुपरवाइजर सोनू राजपूत एवं सहायक सुपरवाइजर गोविंद कुशवाहा इंदल कुशवाह द्वारा मनमाने तरीके से परफॉर्मेंस गारंटी सिक्योरिटी मनी एवं रजिस्ट्रेशन व ड्रेस के नाम पर नॉन रिफंडेबल एक करोड रुपए की अवैध वसूली की जा रही है। अल्प वेतन पाने वाले ठेका कर्मियों को ₹2000 में रजिस्ट्रेशन फार्म बांटकर नियम विरुद्ध म.प्र. राज्य के बाहर स्थानांतरण संबंधी वचनबद्ध शपथ पत्र लिए जा रहे हैं। बेतुकी शर्तें थोप कर सुरक्षा उपकरण का खर्च भार ठेका कर्मी पर डाला जा रहा है। जबकि टेंडर के अनुसार यह भार ठेकेदार को वहन करना है इससे पहले ईगल हंटर ठेकेदार ने आदिवासी अंचल बालाघाट सिवनी व जबलपुर ग्रामीण व पश्चिम क्षेत्र के प्रत्येक ठेके कर्मी से 8000 रु. परफॉर्मेंस सिक्योरिटी मनी डिमांड ड्राफ्ट के रूप में एवं 2000 रु. रजिस्ट्रेशन व ड्रेस के नाम पर कुल 5 करोड़ का फंड धोखाधड़ी से डकार लिया। गत 31 मार्च 2021 को ठेका समाप्ति के बाद भी ईगल हंटर ठेकेदार ने इन ठेका कर्मियों की यह राशि नहीं लौटाई हैं, व हजम कर ली है। मनोज भार्गव प्रांतीय संयोजक ने मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर इस मामले में सी.बी.आई. जांच की मांग की है।
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*