*रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के लिए, विधायक प्रवीण पाठक ने लिखा प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र*
ग्वालियर:- कोरोनावायरस (Covid-19) महामारी से बचाव के लिए उपयोग होने वाली दवा- इंजेक्शन रेमडेसिविर (Inj.REMDESIVIR) की इन दिनों बाजार में कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही है, इससे इस महामारी से लड़ने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखकर निवेदन किया है कि इंजेक्शन रेमडेसिविर (Inj.REMDESIVIR) की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने का आदेश पारित करें।
वही पर विधायक पाठक ने पत्र में लिखा है कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु दवा इंजेक्शन रेमडेसिविर (Inj.REMDESIVIR) का बाजार में अधिकतम विक्रय मूल्य लगभग ₹ 700 से ₹ 800 है किंतु प्रदेश में कुछ दुकानदार /दवा विक्रेता/ स्टॉकिस्ट कालाबाजारी कर इस दवा के इंजेक्शन को ₹ 10000 से ₹ 15000 तक की कीमत में विक्रय कर रहे हैं।
इस समय कोरोना से हालात भयावह है और मृत्यु का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। विधायक पाठक ने आगे लिखा है कि आम जनता को दवा इंजेक्शन रेमडेसिविर (Inj.REMDESIVIR) कोरोना की लड़ाई में जान बचाने का काम कर सकती है लेकिन मध्यप्रदेश में अब दवा माफिया भी सक्रिय हो चुके है और जनता के साथ दवा इंजेक्शन के नाम पर लूट का खेल चालू है। इस प्रकार की घटना मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में भी सामने आई है, पत्र के अंत में विधायक प्रवीण पाठक ने कहां है कि कृपया ऐसी स्थिति में कोरोना की महामारी से बचाव हेतु संपूर्ण मध्यप्रदेश में उक्त दवा इंजेक्शन रेमडेसिविर (Inj.REMDESIVIR) आम जनता को उचित कीमत पर आसानी से उपलब्ध हो सके तथा संपूर्ण मध्यप्रदेश में उक्त दवा की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध तत्काल कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने हेतु संबंधित को आदेशित करने की कृपा करें ।
More Stories
“छोटे व्यवसायियों के लिए खुशखबरी: दीपावली पर कर मुक्त होंगे मिट्टी के दीपक”
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
शहर के बाजारों में छाई दीपावली की रौनक