संभागीय ब्यूरो चीफ पंडित उर्मिला शर्मा



नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत एकता विद्या विहार पिपली में फ्री स्टाइल रंगारंग गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ब्यूरो चीफ पंडित उर्मिला शर्मा पीपली की एकता विद्या विहार स्कूल में जिसमें बालिकाओं द्वारा माँ के अलग अलग शक्ति स्वरूप धारण किया गये । जिनकी संस्था प्राचार्य श्री संतोष काग द्वारा पूजा कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा रंग-बिरंगे वस्त्र धारण कर गरबा रास किया गया।गरबो का मुख्य आकर्षण अलग अलग तरीके से गरबे करना रहा ।प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में अच्छी उत्सुकता दिखाई दी ।कुछ बच्चे गुजराती ,मराठी ,बंगाली वेश भूषा में दिखाई दिए । शिक्षिका श्रीमती प्रियंका चोयल द्वारा बच्चो को मातारानी के नव स्वरूपो के बारे में विस्तृत बातें बताई गई ।जिससे बच्चो में मातारानी के विविध स्वरूपो को जानने का अवसर प्राप्त हुआ ।
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें