किरण रांका रिपोर्टर



आष्टा। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 18 स्थित साईं काॅलोनी में केंप लगाया गया, जिसका शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि एवं पार्षद की महति उपस्थिति में हुआ। वहीं मौके पर ही जनप्रतिनिधियों द्वारा पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरित स्वीकृति पत्र के साथ ही संबल योजना के कार्ड भी प्रदान किए।
प्रारंभ में उपस्थित नपा कर्मचारियों एवं वार्डवासियों द्वारा विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पार्षद लता कल्लू मुकाती का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। तदुपरांत लाभान्वित पात्र हितग्राहियों को संबल योजना के साथ ही प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के ऋण लाभ वितरण किए गए। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने कहा कि शासन की मंशानुसार नगर के प्रत्येक पात्र नागरिकों को लाभ दिलाने के लिए विभिन्न 31 जनकल्याणकारी योजनाओं का सर्वे किया जा रहा है, जिसके माध्यम से पात्र व्यक्ति को चिन्हित कर लाभान्वित की कार्यवाही नपा कर्मचारियों द्वारा मौके पर ही की जा रही है। नगर का कोई भी पात्र हितग्राही छूटे नही इस हेतु वार्डवार कैंप लगाकर भी नागरिकों को अधिक से अधिक जानकारी दी जा रही है, वहीं शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, पंकज नाकोड़ा, भगवती सोनी, सुरेश परमार, प्रतिभा नगर, नीलिमा बैरागी, जितेन्द्र बुदासा, सिटी मिशन मैनेजर महेन्द्र पोसवाल, गबू सोनी, ममता भमुरे, पार्वती शर्मा आदि मौजूद थे।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो