*पुतले को दिया जाता है अंतिम रूप, मेला ग्राउंड पर होगा दहन*
शेख़ आसिफ़ रिपोर्टर

खंडवा। मां नवचंडी देवी धाम दशहरा उत्सव समिति द्वारा महंत बाबा गंगाराम जी के सानिध्य में शिवाकाशी की अतिआकर्षक रंगबिरंगी गगनभेदी आतिशबाजी के साथ दस सिर के रावण के पुतले का दहन मेला ग्राउंड पर अथितियों की उपस्थिति में बुधवार 5 अक्टूबर को किया जाएगा। जानकारी देते हुए समिति संयोजक गोरी शंकर वर्मा एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि मां नवचंडी देवी धाम के विशाल मेला ग्राउंड पर 31 वे वर्ष में बांस, फायबर एवं कपड़ा से निर्मित 81 फीट के अतिआकर्षक रावण के पुतले का दहन कार्यक्रम शिवाकाशी की रंगबिरंगी गगनभेदी आतिशबाजी के मध्य बुधवार 5 अक्टूबर रात्रि 8 बजे से आयोजित होगा। संतोष मोटवानी ने बताया कि दहन कार्यक्रम में उपस्थितों को आतिशबाजी के दौरान मिसाइल बमों की बौंछार के मध्य ऐसा आभास होगा जिसे की श्री रामचंद्र जी रावण से युद्ध कर रहे हो। पुलिस प्रशासन की चाकचौंबंद मुस्तेदी के साथ रावण दहन का आयोजन होगा। मंदिर परिसर में कारीगरों व्दारा रावण के पुतले को अंतिम रूप दिया जाता है।
यह रहेंगे मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित
मां नवचंडी देवी धाम के इस भव्य रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंडवा क्षेत्र विधायक श्री देवेंद्र वर्मा, नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव एवं श्री अरूण यादव आदि सहित अन्य अतिथि अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करवायेंगे। मां नवचंडी देवी धाम दशहरा उत्सव समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जिले की जनता से रावण दहन के इस गरिमामई आयोजन में परिवार सहित शामिल होकर आनंद लेने की अपील की हैं।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल