Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
August 8, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

छात्रा डिंपल जगताप बनी एसएन कॉलेज अध्यक्ष”एवं मंत्री मोहित मोरे

शेख़ आसिफ़ रिपोर्टर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् खण्डवा द्वारा एसएन कॉलेज में युवा उद्घोष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे एसएन कॉलेज की अभाविप की नवीन कार्यकारणी की घोषणा की गई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभाविप के मालवा प्रान्त के प्रांत सह मंत्री शुभम पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुवात विद्या की देवी माँ सरस्वती एवं युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। कार्यक्रम में भारत माता के जयकारों के साथ पूरा कॉलेज गूंज उठा। युवा उद्घोष कार्यक्रम में उपस्थित प्रांत सह मंत्री शुभम पटेल ने अभाविप की सात दशकों की यात्रा पर प्रकाश डाला तथा बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् एक ऐसा संगठन है, जो छात्र हित ,समाजहित एवं राष्ट्र हित में कार्य करता है।जब कोरोना कॉल में घर से बाहर निकलना भी मुस्किल होता था उस समय अभाविप खंडवा के कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से आने जाने वाले यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराते थे तथा बस्तियों में जाकर कोरोना में लोगो की स्केनिंग करते थे। एसएन कॉलेज में अभाविप के कार्यकर्ता छात्र छात्राओं की समस्या का समाधान करवाने के लिए निरंतर उपस्थित रहते है। जिस तरह वर्तमान स्थिति में सभी विभागों में शीर्ष नेतृत्व पर महिला पदाधिकारी आगे है एवं देखा जाए तो वर्तमान में भारत की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति जैसे महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन भी एक महिला पदाधिकारी द्वारा ही किया जा रहा है। साथ ही अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री जैसे दायित्व पर भी एक छात्रा कार्यकर्ता ही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए , आज एसएन कॉलेज जिसे जिले के एक मुख्य कॉलेज के रूप में देखा जाता है। इसलिए एसएन कॉलेज में अध्यक्ष हेतु एक छात्रा का ही नाम आगे आया है, एवं छात्रा को को अध्यक्ष बनाया गया। जिससे जिले भर की प्रत्येक छात्राओं को एक नई दिशा मिलेगी एवं कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को अपनी समस्याओं का निराकरण करवाने में कोई परेशानी नही होगी। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित नगर मंत्री हर्ष वर्मा ने बताया की अभाविप द्वारा सेल्फी विथ कैंपस यूनिट अभियान चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से प्रत्येक कैंपस में जाकर कैंपस की नवीन कार्यकारणी की घोषणा की जा रही है, एवं साथ ही नवीन कार्यकारणी के साथ सेल्फी ली जा रही हैं जिसके निमित्त आज एसएन कॉलेज की नवीन कार्यकारणी की घोषणा की गई एसएन कॉलेज की नवीन कार्यकारणी की घोषण जिला संयोजक जयांशू प्रजापति ने की जिसमे अभाविप एस. एन.कॉलेज इकाई की सत्र 2022-23 के लिए डिंपल जगताप को कॉलेज अध्यक्ष एवं मोहित मोरे को कॉलेज मंत्री बनाया गया एवं नवीन दायित्ववान कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर बधाई दी गई एवं छात्र छात्राओं द्वारा हर्ष जताया एवं कार्यक्रम का आभार नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं मंत्री द्वारा किया गया
नवीन कार्यकारणी इस प्रकार रही
अध्यक्ष – डिंपल जगताप, मंत्री – मोहित मोरे, उपाध्यक्ष – आयुष शास्त्री, शुभम इंगले,अंकेश गोलकर, रोहित पटेल, कनक शिवदे, पायल चिरोलिया, सह मंत्री – विक्की सोलंकी, अभिषेक जलसिंगोत, रितिक असलकर, पवन काले, खुशी ठाकुर, मीनाक्षी गढ़वाल, एस एफ डी – प्रमुख अर्पित जयसवाल, सहएस एफ डी प्रमुख- विवेक नीलकंठ, एसएफएस प्रमुख- पियूष आवचे, सह एस एफ एस प्रमुख – सुधीर जामिया, कला मंच प्रमुख प्रमुख- दिव्या राजपूत, आंदोलन प्रमुख – ललित गोयल, सह आंदोलन प्रमुख विकास रूपाले, सोशल मीडिया प्रमुख – पीयूष वर्मा सह सोशल मीडिया प्रमुख – गौरव नागरे, एनसीसी प्रमुख- अपेक्षा चौधरी, एनएसएस प्रमुख रिया गुप्ता, क्रीड़ा प्रमुख- श्याम राजपूत सह क्रीड़ा प्रमुख- राजेश मोरदडे, विज्ञान विभाग प्रमुख- राम पटेल, सह विज्ञान विभाग प्रमुख- नितेश एकलारे ,कॉमर्स विभाग प्रमुख – प्रमुख भूपेंद्र सराठे, सह कॉमर्स विभाग प्रमुख- आर्यन पाटीदार, कला संकाय विभाग प्रमुख- भूषण काले, सह कला संकाय विभाग प्रमुख- अमित तिरोले, कार्यक्रम प्रमुख – अर्जुन पटेल ,सह कार्यक्रम प्रमुख -यशिका काले, महाविद्यालय प्रमुख – दिव्यम जैन, सह महाविद्यालय प्रमुख – घनश्याम गोलकर, जनजाति कार्य प्रमुख संजय मोरे , जनजाति कार्य सह प्रमुख विशाल भोसारिया, छात्रा प्रमुख- आयुषी बिंडोले, सह छात्रा प्रमुख निकिता पटेल ,मिशन साहसी प्रमुख – कविता पटेल मिशन साहसी सह प्रमुख दीक्षा पाल, कार्यकारिणी सदस्य- सौरव प्रजापति ,संदीप सोनी, देवेंद्र पंचोली, जितेंद्र गोयल ,प्रवीण चौहान, अंकित पटेल, सनी मसानी, पवन चौहान, सुमित कपिल, उज्जवल सिंह ,पारस सैनी, राहुल यादव ,राज केवट, हरिओम पाटीदार, अमन फूलमाली, राज महाले, कार्यक्रम का संचालन नगर सह मंत्री जितेंद्र सराठे ने किया। कार्यक्रम में प्रांत सह कला मंच प्रमुख श्रद्धा भेमोरे, एवं अधिक संख्या में अभाविप के कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।