राहुल राठोड़ रिपोर्टर

राजोद।। रविवार को धाकड़ समाज निशुल्क सामुहिक विवाह समीति बांरह गाँव क्षेत्र राजोद की एक बैठक का आयोजन श्री गोपाल गौशाला राजोद- साजोद पर हुआ ।बैठक मे सामुहिक विवाह के आयोजन को लेकर समाज जनो द्वारा विभिन्न विषयों पर सहमत होकर सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन अक्षय तृतीया अखातीज दिनांक 22 अप्रैल 2022 को किया जाना सुनिश्चित किया विवाह आयोजन शाम के समय होगा। विवाह आयोजन की अगली बैठक 6 नवंबर को होगी जिसमे विवाह आयोजन स्थल चयन को लेकर चर्चा होगी। साथ ही बैठक में विवाह सम्मेलन गायत्री परिवार के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ होगा जिस पर समती हुई।बैठक अवसर पर विवाह समीति अध्यक्ष डाँ.पन्नालाल पोपंडिया,सचिव सोहनलाल मेहता, नंदराम नायमा, मांगीलाल पोपंडिया, राकेश पोपंडिया, केशुराम पटेल, रन्छोण पटेल, आंनदीलाल पटेल, पंजीलाल धनोलिया, नंदराम काकर,रामेश्वर वाकथरिया, श्याम मदारिया,शंकर लाल पिपलिया,गोवर्धन बग्गड़, गोवर्धन पटेल, मांगीलाल पटेल,मांगीलाल गाजी,लक्ष्मीनारायण पटेल,शिवाजी ठन्ना,जगदीश नागर,नंदराम गाजी,शंकर मदारिया,हिरालाल ठन्ना,
धीरज नायमा, नाथुराम नंदेडा,भगवान मेहता,दयाराम सगीत्रा सहित बडी संख्या में समाज जन मौजूद थे ।जानकारी मीडिया प्रभारी अशोक नायमा ने दी।
फोटो केप्पशन ।राजोद बैठक मे मोजूद समाज जन
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश