एस पाटीदार रिपोर्टर

प्रातः स्मरणीय,परमपूजनीय,वंदनीय तपोनिष्ठ, यज्ञाचार्य,संत शिरोमणि, सन् 1944 से अनवरत अखंड ज्योत को आज तक एवं भविष्य तक ज्योत को जगाने वाले श्री श्री 1008 श्री गजानन जी ,महाराज (बाबा जी )गुरु जी, श्री अंबिका आश्रम, श्री धाम बालीपुर में उनकी प्रेरणा से शिष्य योगेश जी महाराज एवम सुधाकर जी महाराज के सानिध्य में शारदीय नवरात्र पर्व बनाए रखते हुए बड़ी उल्लास और हर्ष के साथ मना रहे हैं। भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म को जीवित रखने रखते हुए आश्रम की गरिमामय वातावरण में दीप प्रज्वलित कर गणेश जी का मंत्र के साथ दैनिक पूजा कर यज्ञ प्रारंभ किया।
दुर्गा सप्तशती के प्रथम अध्याय से 13 अध्याय तक यज्ञ कर नवार्ण मंत्र का जाप किया। बलभोग कर नदी में स्नान के पश्चात” श्रीसूक्त मंत्र” से यज्ञ में घी की आहुति दी गई।
ब्रह्मण संध्या, उपासनारत, शीलवान,सौम्यचित्त जनेऊ धारण करने वाले महर्षि काण्व संस्कृत पाठशाला उज्जैन के 50 ब्राह्मणों द्वारा पंडित आचार्य जितेंद्र शास्त्री के मार्गदर्शन में सहस्त्र चंडी यज्ञ मे सुखे मेवे, मखाना, बादाम, काजू, किशमिश, अखरोट, सीताफल, जामफल,बद्रीफल ,मिश्री,जौ , तिल,अंगूर, कमल पुष्प, गन्ना, अमरूद,पिस्ता, पपीता,मोसम्बी ,अनार,नारंगी, पायनेपल, आम,पीपल, खैर,नौ ग्रहो की समीधा एवम अन्य सामग्रियों की आहुति यज्ञ मे दी गई।
प्रमुख आचार्य बंटी महाराज, पंडित दुर्गाशंकर तारे कथा वाचक ,अरुण महाराज, पंडित नरेश चंद्र शर्मा ने मन्त्र बोलकर अपने दायित्वों को निभाया। उक्त जानकारी सद्गुरु सेवा समिति के जगदीश पाटीदार ने दी है। माता जी की आरती ,गुरु जी की आरती कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। राधेश्याम मूलेवा, रमेश चंद्र वकील एवम् सभी गुरु भक्तों का सहयोग रहा।पाॅच बजे भंडारा प्रारंभ हुआ ,जो देर रात तक चला।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश