शेख़ आसिफ़ रिपोर्टर

इस दौरान जनमंच के सदस्य कमल नागपाल ने उन्हें भुसावल नागपुर ट्रेन रद्द होने की भी जानकारी दी।उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम श्री पाटिल टैगोर कॉलोनी स्थित सामाजिक कार्यकर्ता सागर आरतानी के निवास पर पहुंचे थे।इस दौरान इस दौरान विभिन्न राजनीतिक शख्सियतों के अतिरिक्त समाजसेवी नानकराम चंदवानी, आशीष चटकेले,ओम अग्रवाल, चंद्रकुमार वाधवा,विपिन लालवानी,कमल नागपाल, जयपाल लालवानी,पार्षद पवन गोस्वामी और अभिषेक मंगवानी आदि मिले इसी मुलाकात के दौरान जनमंच के कमल नागपाल ने सांसद महोदय से बरौनी अहमदाबाद ट्रेन के खंडवा में स्टॉपेज की मांग दोहराई। उल्लेखनीय है कि यह ट्रेन प्रति रात्रि 12:30 बजे खंडवा से होकर सूरत अहमदाबाद की ओर जाती है,लेकिन इस ट्रेन का खंडवा में स्टॉपेज नहीं है यदि इस ट्रेन का खंडवा में स्टॉपेज दिया जाता है तो प्खंडवा से सूरत और अहमदाबाद के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा हो जाएगी।वहीं भुसावल नागपुर सुपरफास्ट ट्रेन जो कि कोरोना वायरस के समय अस्थाई रूप से बंद की गई थी,उसे हमेशा के लिए रद्द किए जाने पर भी गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए श्री नागपाल ने उनसे इस ट्रेन को पुनः प्रारंभ करने की मांग की। उल्लेखनीय है कि पूर्व निमाड़ के साथ ही साथ पश्चिम निमाड़ के भी सैकड़ों यात्री इस ट्रेन का लाभ लेकर बैतूल और नागपुर जाते थे।कोरिया काल से यह ट्रेन बंद होने से लोगों को काफी असुविधा हो रही है तथा उस दिशा में जाने वाले यात्रियों को ट्रेन बदलना पड़ रही है।सांसद महोदय ने इस विषय की पूर्ण जानकारी लेकर रेलवे के उच्च अधिकारियों से इस संदर्भ में उचित कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश