ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति
बघेली सुपरस्टार अविनाश तिवारी आज आएंगे बैतूल
रामलीला मंच गंज में दर्शकों से होंगे रूबरू
बैतूल। बघेली बोली पर आधारित फिल्म बुधिया के सुपरस्टार अविनाश तिवारी आज मंगलवार को बैतूल पहुंचेंगे। वे शाम को श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित रामलीला के मंच से दर्शकों से रूबरू होंगे। उल्लेखनीय है कि अविनाश तिवारी आदर्श इंद्रलोक रामलीला मंडल खजूरी जिला सीधी के महंत रमेश दास तिवारी महाराज के सुपुत्र है। अविनाश तिवारी के प्रवास की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वह मंगलवार को बॉम्बे से बाय प्लेन भोपाल पहुंचेंगे। इसके बाद सुविधा अनुसार ट्रेन या फिर सड़क मार्ग से बैतूल पहुंचेंगे। उनके बैतूल प्रवास की जानकारी बैतूल कलेक्टर, एसपी को ऊपर से मिल चुकी है। वे स्थानीय विश्राम भवन में रुकेंगे। इसके बाद शाम को रामलीला मंच से दर्शकों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि बैतूल में जो रामलीला का आयोजन हो रहा है उन्हीं की कमेटी द्वारा किया जा रहा है। अविनाश तिवारी के बैतूल प्रवास को लेकर श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति द्वारा भी उनके स्वागत की तैयारियां की जा चुकी है।
–अविनाश तिवारी के यूट्यूब पर करोड़ों विवर–
वैसे तो अविनाश तिवारी जिला सीधी के रहने वाले हैं, वे हास्य कलाकार के रूप में जाने जाते हैं। वर्ष 2017 में फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद उनका कद बढ़ता ही गया और आज वे बहुत बड़े सेलिब्रिटी के रूप में जाने जाते हैं। हाल ही में उनकी फिल्म बुधिया रिलीज होने वाली है। अविनाश तिवारी 2014 में पहली बार बैतूल आए थे। वर्ष 2014 में भी अविनाश तिवारी की रामलीला कमेटी द्वारा बैतूल में रामलीला का मंचन किया गया था, इसलिए वह बैतूल के लोगों से परिचित है। बता दें कि अविनाश तिवारी के यूट्यूब पर 400 वीडियो है। जिसके 12 लाख सब्सक्राइबर एवं 6 लाख फॉलोवर है। उनके एक वीडियो को दो करोड़ से अधिक लोगों ने देखा है। अविनाश तिवारी सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से मुलाकात करने भोपाल पहुंचे थे। समिति एवं बैतूल के दर्शकों के आग्रह पर वे आज मंगलवार को बैतूल पहुंचेंगे।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो