शेख आसिफ़ रिपोर्टर


खंडवा। मां नवचंडी देवी धाम दशहरा मैदान पर मंदिर प्रमुख महंत बाबा गंगाराम जी सानिध्य में रावण के 81 फीट के लाल लाल आंखें दिखातें, अट्टहास करतें हुये पुतले का आज बुधवार 5 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे गगन भेदी रंग बिरंगी आतिशबाजी के मध्य मुख्य अतिथि क्षेत्र विधायक देवेंद्र वर्मा, महापौर अमृता अमर यादव, अरुण यादव एवं अनेक विशेष अतिथियों द्वारा दहन किया जाएगा। समस्त जिलावासियों से इस आयोजन का लाभ लेने की अपील मेला संयोजक गोरी शंकर वर्मा, प्रवक्ता निर्मल मंगवानी एवं समस्त सदस्यों द्वारा की गई है।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल