किरण रांका रिपोर्टर




आष्टा / शारदेय नवरात्रि के अवसर पर नगर में विभिन्न आयोजन मा दुर्गा मण्डलो द्वारा किये गए. नगर में जहा हवन यज्ञ का आयोजन हुआ तो वही अनेक स्थानो पर भण्डारे का आयोजन कर कन्याओ को भोजन ग्रहण कराया. इसी के चलते नगर के पीपल चौक पर विराजित मा जगदम्बा के भक्तों द्वारा कन्याभोज का आयोजन किया, जिसमे विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा सहित अन्य लोगो द्वारा छोटी-छोटी कन्याओ के पग प्रक्षालन कर उनकी पूजा की गई तत्पश्चात भोजन ग्रहण कराकर तिलक लगाया वही भेंट भी दी गई. इसी प्रकार कन्नोद रोड़ स्थित टॉकीज चौराहा पर विराजित मा भवानी की आकर्षक प्रतिमा के दर्शन कर पूजा अर्चना की गई, तदुपरान्त भण्डारे का आयोजन प्रारम्भ हुआ जो देर रात्रि तक चलता रहा जिसमे बड़ी संख्या में कन्याओ के साथ हीं श्रद्धालुओं ने भोजन ग्रहण किया.
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि नौ दिनों तक पूरे नगर में मातारानी के जयकारो की गुंजायमान चलती रही, वही भक्तगण भी पूरी श्रद्धा के साथ मातारानी की भक्ति में लीन नजर आये. पूरे नौ दिन नगर में त्यौहार जैसा नजारा दिखा, वही विभिन्न संस्कृति व भक्तिमय आयोजन भी सफलतापूर्वक संपन्न हुवे. वही नवमी के दिन व्रतियों ने अपने व्रत पूर्ण कर मातारानी को पूर्ण भक्तिभाव के साथ विदाई दी. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रायसिँह मेवाड़ा के साथ पार्षद रवि शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, वरिष्ठ पत्रकार किरण रांका, पंकज राठी, कुशलपाल लाला, सुमित मेहता, मनीष पाठक, दीपेश पाठक, अवनीश पिपलोदिया, यश छाजेड सहित अन्य श्रद्धालुजन मौजूद थे.
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल