ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति
सारणी और भैसदेही थाना में पुलिसकर्मी की मनमानी का मुद्दा उछल रहा मीडिया में
देखिये क्या है सारणी और भैसदेही थाने का मामला ?
जानिए कैसे सारणी और भैसदेही थाने में हुआ लोगो के साथ अत्याचार
सारणी। एक तरफ इंसाफ के लिए लोग पुलिस का दरवाजा खटखटाते है तो दूसरी तरफ पुलिस आदिवासियो पर जुल्म दिखाकर अपने आप को इंसाफ का देवता समझ बैठे मुजरिम समझकर खुद ही सजा देने बैठ गए।
मामला बेतुल जिले के सारणी थाना का है जहाँ 30 सितम्बर की रात 8 बजे दुर्गा पूजा देखने जा रहे युवक को बिना वजह रोक कर नशे में धुत पुलिसकर्मी द्वारा ताबड़तोड़ लाठीबाजी करने लगते है। पीड़ित व्यक्ति द्वारा आस पास के लोगो को बुलाने पर बचाव करने आये युवकों पर भी बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल होते नजर आ रहा है। युवकों पर पुलिस का आरोप था कि ये किसी घर मे पत्थर फेंकते थे जिसको लेकर इनको थाने में लेकर आये थे।
सारणी पुलिस ने आदिवासी चार युवकों को थाने ले जाकर रात भर लॉकप में रखकर बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसकी शिकायत बैतुल पुलिस अधीक्षक सीमाला प्रसाद के पास की है। शिकायत में एसपी द्वारा आश्वासन मिला कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक दो युवकों को पुलिसकर्मी द्वारा बेरहमी से पीटने के बाद हाथ पैर में गंभीर चोट आई। इलाज व चेकअप कराने के बाद पता चला कि पीड़ित युवक का पैर फेक्चर हो गया है। पीड़ित युवक ने बताया कि इस मामले में लगातार उच्च स्तर पर शिकायत की जा रही है, सीएम हेल्पलाइन में भी इसकी शिकायत हो चुकी है। नर्मदापुरम आईजी मेडम को भी इसकी शिकायत की गई है जांच आने का फैसला बाकी है।
अब देखना यह है कि सारणी थाने के पुलिसकर्मी पर कार्यवाही की जाती है या नहीं ?
भैसदेही थाना में भी हुई ऐसी घटना
बैतुल जिले में दूसरी घटना भैसदेही थाना की जहाँ थाना प्रभारी ने मेहरा समाज के विवाहित जोड़ो में से युवक और उसके परिवार वालो को 30 सितम्बर को रात लॉकअप में बंद करके रात भर पिटाई की। जिससे मेहरा समाज ने इसका विरोध किया।
इनका कहना है
सीमाला प्रसाद, बैतुल पुलिस अधीक्षक
मेरे पास युवकों का शिकायत पत्र आया है जांच के बाद पता चलेगा कौन दोषी है। दोषी पाए जाने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो