इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन पहुंच रहे हैं और महाकाल लोक का करेंगे लोकार्पण जिसको लेकर उज्जैन पुलिस पूरी तरह से ना दिखाई दे रही है उज्जैन पुलिस कप्तान सत्येंद्र कुमार शुक्ला क्राइम ब्रांच किंग आईपीएस अफसर विनोद कुमार मीणा और उनकी टीम लगातार शहर में घूमती नजर आ रही हैं आईपीएस अफसर विनोद कुमार मीणा को मुखबिर से सूचना मिली बाहर के कोई दो व्यक्ति अवैध गतिविधि करते उज्जैन में अपना कारोबार संचालित कर रहे हैं जिसको लेकर आईपीएस अफसर विनोद कुमार मीणा ने एक टीम गठित की गई टीम में मुख्य रूप से उप निरी संजय यादव
उप निरी प्रतीक यादव
प्र आर कुलदीप, भारद्वाज रूपेश,बिड़वाल कृपाशंकर सूर्यवंशी
आर कपिल, राठौड़ बलराम, गुर्जर अंकित, प्रिया चौहान अनीस, पारस
सैनिक सुनील,
रहे क्राइम टीम का लगातार मॉनिटरिंग चलता रहा, क्राइम ब्रांच टीम ने 4 किलो सोना के साथ दो आरोपियों को दबोचा और पुलिस जांच में जुटी हैं कहां से लाया सोना और कहां ले जाया जा रहा था,
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ