इरम खान रिपोर्टर



इस मजार को कैंसर के डॉक्टर पीर गेबनशा दातार के नाम से जाना जाता हैं।
गुजरात के जिला कच्छ, तहसील मुंद्रा, गांव गुंडाला, जहां एक ऐसी करामाती मजार है जिनकी करामत से किसी भी प्रकार के कैंसर लकवा और कोई भी बीमारी हो यहां पर निशुल्क पानी दवाई के रूप में दिया जाता है।
यहां मरीज अपनी बीमारियां लेकर रोते हुए आते हैं और हंसते हुए जाते हैं ।
कैंसर के डॉक्टर पीर गेबनशा दातारकी दरगाह का खुलने का समय सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और शाम 5 बजे से 7 बजे तक है ।
दूर – दूर से सभी धर्मो के लोग एम.पी आलीराजपुर महाराष्ट्र गुजरात कच्छ भुज सभी जगह से यहां अपनी बीमारियों के इलाज के लिए आते हैं और निरोग होकर यहां से जाते हैं।
पीर गेबनशा दातार की दरगाह पर निशुल्क इलाज किया जाता है।
ये दरगाह यहां की सबसे करामाती दरगाह है।
More Stories
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी
माही कंडारे ने आष्टा का नाम रोशन किया
राजू मकवाना होंगे नये अमझेरा थाना प्रभारी