*महाबली हनुमान जी, भगवान जगन्नाथ, भगवान श्री राम आदि झाकीया रही आकर्षक का केंद्*
स्टेट हैड एम.पी.अभिषेक शर्मा

खिलचीपुर। नगर में दशहरा उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। नगर में बजरंग समिति ओर नगर परिषद सहयोग से मिलकर पिछले 86 वर्षो 2022 तक रावण दहन कर रहे है। इस वर्ष 2022 में भी यह कार्य निरंतर जारी है खिलचीपुर दशहरा मध्यप्रदेश के भोपाल इंदौर अन्य कई जिलो में सहित राजगढ़ जिले में प्रसिद्ध ,तो है ही लेकिन राजस्थान अकलेरा झालावार सहित अन्य सहित जिलों में भी यह प्रसिद्ध है यहां की खास बात यह है कि पौराणिक कथा एवं रामायण के आधार पर खिलचीपुर नगर का एक छोटा सा भाग जो सोमवारिया बल्डी उपनगर के नाम से जाना जाता है। जहां पर रावण दशहरा मैदान स्थित है। इन दोनों नगर के बीच में एक राम सेतु रियासत काल से बना हुआ है जोकि पहले यहीं दशहरा उत्सव 1936 से पूर्व राज परिवार के सहयोग से मनाया जाता था । लेकिन 1936 से नगर परिषद और बजरंग समिति के तत्वाधान में निरंतर आज भी मनाया जा रहा है जिसमें बजरंग समिति खिलचीपुर श्याम बिहारी जी सेन मामा जी के सानिध्य में द्वारा लगभग300 पात्र कलाकार नए-नए रोल अदाएं करते हैं।
खिलचीपुर नगर में परंपरा अनुसार रावण दहन से पूर्व दोपहर करीबन 4:00 बजे पटवा बाजार गणेश चौक पर पूर्व ऊर्जा मंत्री क्षेत्रीय विधायक प्रियवतसिंह व नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष राम जानकी रामकरण मालाकार द्वारा झांकी में बने राम लक्ष्मण एवं हनुमान की पूजा आरती कर चल समारोह की शुरुआत की गई जिसके बाद नगर में राम की सेना एवं रावण की सेना सहित चल समारोह आरंभ हुआ। चल समारोह में तरह-तरह के रूप जैसे हनुमान यमराज चित्रगुप् , कटप्पा, भगवान विट्ठल जी, भगवान जगन्नाथ, कमांडर सेना, वानर की सेना वेशभूषा धारण किए एवं राक्षस रूप आदि 300 पात्र बनाए गए। चल समारोह में भगवान जगन्नाथ का रूप धारण किये, भगवान श्री राम की झांकी, महाबली हनुमान जी झांक, आकर्षक का केंद्र रही।
वही चल समारोह पटवा बाजार गणेश चौक से आरंभ किया गया जो नगर के मुख्य मार्गो पटवा बाजार , पैलेस रोड ,सुभाष चौक तोपखाना गेट, अम्बेडकर पार्क होते हुए चल रहा था । नदी तट पहुचे जहाँ पर राम लक्ष्मण ने मां गाड़ गंगा नदी तट पर रामसेतु की पूजा की फिर वहां से पैदल अपनी सेना के साथ नदी पार किया और दशहरा मैदान पहुंचे जहां पर राम और रावण की सेना में भयंकर युद्ध हुआ जिसमें भगवान श्रीराम की सेना ने रावण की सेना और रावण सहित राक्षसों को मार गिराया जहां पर आकर्षक आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया। पटाखों की आवाज से पूरा दशहरा मैदान गुंजमय उठा। वही 35 फिट कुमकरण पुतला सहित 31 फिट रावण का दहन किया गया दहन करने के बाद दशहरा मैदान में जय श्रीराम जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा जिस पर असत्य पर सत्य की विजय प्राप्त हुई। वही सभी ने एक दूसरे को गले लग कर शुभकामनाएं दी।
इस दौरान दशहरा मैदान में एस डी एम पल्लवी वेध,तहसीलदार आकाश शर्मा, एस डी ओ पी आनंद राय, थाना प्रभारी रवीन्द्र चवरिया, नगर सुरक्षा के जवान सहित पुलिस प्रशासन की पूरी टीम मुस्तेद रही सीएमओ देवनारायण दांगी, राधेश्याम ऊटवाल, सहित नगर परिषद हमला और बजरंग समिति के सदस्य द्वारा व्यवस्था नजर बनाए रखे थे!!
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ