गायत्री शक्तिपीठ मुलताई मे हुआ बाल संस्कार शाला का प्रशिक्षण ।
राकी कुंडलीजागरण ही उद्देश्य है
गायत्री परिवार का- डॉ कैलाश वर्मा
मुलताई- परम् पूज्य गुरुदेव श्रीराम शर्मा राष्ट्र की कुंडलिनी जागरण करने के लिए सूक्ष्म रूप से प्रयासरत है। बालसंस्कार शाला के माध्यम से हमारा उद्देश्य बच्चो के शरीर , मन के समस्त चक्रों का जागरण कर उन्हें संस्कारवान दिव्य विभूति बनाना है। ये विचार गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा ने मुलताई शक्तिपीठ में बाल संस्कार शाला आचार्य प्रशिक्षण कार्यशाला में रखे।
गायत्री शक्तिपीठ मुलताई में नौनिहलो के भविष्य निर्धारण हेतु जिले भर में चल रही बाल संस्कार शालाओं के आचार्यो के प्रशिक्षण की कार्यशाला में जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा जी, जिला सह समन्वयक शक्तिपीठ टी के चौधरी जी, जिला सह समन्वयक संगठन अजय पवार, जिला सचिव रविशंकर पारखे, जिला युवा समन्वयक अमोल पानकर, जिला युवा सह समन्वयक अनूप वर्मा , भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा जिला प्रभारी जी आर चिल्हाटे, जिला बाल संस्कार शाला प्रभारी अविनाश खंडागरे, विकाशखण्ड युवा समन्वयक रामकिशोर बनखेड़े, आदि ने प्रशिक्षण दिया। बाल संस्कार शाला की छात्रा कु ख्याति वागद्रे शिरडी द्वारा योग मुद्राओ का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डा. रामदास गढेकर, गणपति गायकवाड , सुभाष मस्की , अनिल परिहार सहित अन्य परिजनों का सहयोग सराहनीय रहा।
मंच संचालन संजू बरोदे ने किया व आभार एस. आर .धोटे ने व्यक्त किया।
More Stories
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी
माही कंडारे ने आष्टा का नाम रोशन किया
राजू मकवाना होंगे नये अमझेरा थाना प्रभारी