संतोष पाटेकर मुलताई
मुलताई नगर में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकाला गया भव्य जुलूस
जो नगर में भ्रमण करते हुए नगर पालिका रोड पर स्थित मैयमुना मस्जिद पहुंचा जहां पर तबर्रुक बैठकर दुआ की गई खांसी उत्साह के साथ शांति पूर्वक शहर में काफी उत्साह के साथ जुलूस का जगह जगह भव्य स्वागत किया गयापैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की आमद की याद में इतवार को शहर में मुस्लिम समाज की ओर से ईद मिलादुन्नबी का जुलूस शानो शौकत के साथ निकाला गया इसे पूरे शहर में पेयजल एवं बाइक पर जुलूस निकाला गया जुलूस में शामिल लोगों ने मोहम्मद साहब की शान मैं सरकार की आमद मरहबा मरहबा के नारे लगाते हुए निकाला नूरानी जुलूस का जगह-जगह पर लोगों ने स्वागत किया मिठाइयां एवं खीर एवं फुलावा बांटा गया पदाधिकारियों की ओर से ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस निकालने की तैयारी सप्ताह भर पहले ही शुरू कर दी गई थी इतवार सुबह 8:00 बजे से अकीदत के साथ जुलूस निकाला गया जुलूस में मदीना शरीफ की आकर्षक झांकियां के साथ डीजे वह बैंड शामिल किए गए मोहम्मद साहब की आमद की याद की खुशी में लोगों ने सरकार की आमद मरहबा के साथ साथ हिंदुस्तान जिंदाबाद नारे बुलंद किए जुलूस के साथ लोग नाते पाक व कसीदे पढ़ते हुए चल रहे थे काफी उत्साह लोगों में देखने को मिला
More Stories
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी
माही कंडारे ने आष्टा का नाम रोशन किया
राजू मकवाना होंगे नये अमझेरा थाना प्रभारी