चीफ महेंद्र चौहान रिपोर्टर



शीतला माता मंदिर पारा पर स्वर्णकार समाज द्वारा अमीरगढ़ जी की जयंती के शुभ अवसर पर श्री मारुती रामायण मंडल राणापुर द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया एवं अमीरगढ़ जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर आरती उतारी गई तत्पश्चात पारा के स्वर्णकार समाज की नई कार्यकारिणी गठित की गई एवं कार्यकारिणी में सदस्यों की घोषणा की गई जिसमें पारा से अध्यक्ष के रूप में -मनोज ओम प्रकाश जी सोनी (राणापुर वाले) ,उपाध्यक्ष- संदीप सोनी ,संगठन मंत्री- लोकेश सोनी, संगठन मंत्री- ओमप्रकाश सोनी, कोषाध्यक्ष -नरेश जी सोनी, सह कोषाध्यक्ष रोहित सोनी, प्रचार मंत्री- गौतम सोनी के रूप में नियुक्त किए गए तथा राणापुर से स्वर्णकार समाज के जिला अध्यक्ष श्री मनोहर जी सोनी एवं समाज के अध्यक्ष श्री हंसलाल जी सोनी के सानिध्य में जयंती को समाज जनों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त शुभम जी सोनी द्वारा किया गया।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ