ब्यूरो चीफ महेंद्र चौहान



प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयं संघ द्वारा किया गया पथ संचलन जिसमें राष्ट्रीय स्वयं संघ के विद्यार्थि स्वयंसेवकों द्वारा ही पथ संचलन क्योंकि संघ की 6 इकाइयों से पृथक विद्यार्थी स्वयंसेवक एक अलग ही इकाई होती है जिसके चलते आज विद्यार्थी स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया जोकि झाबुआ नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ राजवाड़ा चौक पर पहुंचा जिसमें पेटलावद से उपस्थित जिला भौतिक प्रमुख शुभम जी पवार का भौतिक रहा, माननीय नगर संघ संचालक प्रेम अदिती जी पवार साथ में उपस्थित रहे। यह पथ संचलन केवल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विद्यार्थियों द्वारा किया गया, मुख्य पथ संचलन 15 अक्टूबर को होना है जिसमें नगर की 6 बस्तियों से पथ संचलन कार्यक्रम होना तई किया गया है। कार्यक्रम झाबुआ नगर में होने के कारण एवं ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार होने के कारण किसी तरह की अप्रिय घटना ना घटे इस हेतु कार्यक्रम को शांतिपूर्वक सफल बनाने में शासन प्रशासन का भी सहयोग रहा।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ