महाकाल लोक के लोकार्पण के अवसर पर जिले के समस्त मंदिरों में होगी विशेष पूजा अर्चना
11000 दीपों से रोशन होगा वृंदावन बाग मंदिर
ब्यूरो चीप भुजबल जोगी













जिले के समस्त घरों में महाकाल के नाम पर दीप किया जाएगा प्रज्वलित
समस्त विकासखंड स्तर पर एलईडी के माध्यम से
दिखाया जाएगा महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम
जिले का मुख्य कार्यक्रम वृंदावन बाग मंदिर में
महाकाल की नगरी उज्जैन में महाकाल मंदिर में बनाए गए 800 करोड रुपए की लागत से महाकाल लोक के लोकार्पण का कार्यक्रम सागर जिले की समस्त मंदिरों में आयोजित होगा ।
जिले का मुख्य कार्यक्रम वंदावन बाग मंदिर बस स्टैंड पर आयोजित होगा जहां 11000 दीपों से मंदिर को रोशन किया जाएगा साथ ही समस्त विकासखंड स्तर पर एलईडी के माध्यम से महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम को दिखाया जाएगा ।साथ ही विशेष साथ सजावट के साथ पूजा अर्चना भी की जाएगी।
कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार महाकाल लोक के लोकार्पण के अवसर पर समस्त मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने बताया कि सागर जिला सहित समस्त 11 विकास खंडों के मंदिरों में साफ-सफाई रंग रोगन के बाद आकर्षक साज-सज्जा जा रही है एवं समस्त विकास खंडों में एलईडी के माध्यम से बड़े-बड़े मंदिरों को चयनित कर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा एवं प्रसारण को दिखाया जाएगा एवं धार्मिक संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी ।
कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि जिले का मुख्य कार्यक्रम बस स्टैंड स्थित वृंदावन बाग मंदिर में आयोजित होगा जहां दोपहर बाद से धार्मिक संगोष्ठी आयोजित होगी जिसमें की जिले की पुरोहित पुजारी संघ एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थित रहेंगी एवं अपने विचार व्यक्त करेंगे।
कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि 11 अक्टूबर के महाकाल लोक के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को समस्त मंदिरों में आयोजित करने के लिए जिले के पुरोहित पुजारी संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक गत दिवस आयोजित की गई जिसमें समस्त पुरोहित पुजारी संघ द्वारा पूर्ण सहयोग देने के साथ ही सागर में अभूतपूर्व रूप से कार्यक्रम किए जाने की बात कही गई।
उन्होंने कहा कि वृंदावन बाग मंदिर में एक बड़ी एलईडी भी लगाई जा रही है जिसमें संगोष्ठी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सायंकाल 6ः00 बजे किए जाने वाले लोकार्पण कार्यक्रम को दिखाया जाएगा ।कार्यक्रम के उपरांत एवं समापन के अवसर पर विशाल प्रसादी वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है।
कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि वृंदावन बाग ट्रस्ट मंदिर के महंत नरहरी दास द्वारा समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित जा रही है। महंत नरहरी दास द्वारा बताया गया कि कालों के काल महाकाल मंदिर में महाकाल लोक का लोकार्पण न केवल उज्जैन के लिए बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। इसके लिए उन्होंने मंदिर परिसर में विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है ।
महंत नरहरिदास द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम के उपरांत विशेष प्रसादी वितरण भी की जाएगी एवं संगोष्ठी में वरिष्ठ धर्माचार्य को आमंत्रित किया जा रहा है जो कि अपने धार्मिक आख्यान के माध्यम से धार्मिक ज्ञान की धारा को प्रवाह करेंगे।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा बताया गया कि इसी प्रकार सागर में वृंदावन बाग मंदिर में भगवान जगन्नाथ स्वामी के मंदिर के अतिरिक्त बाघराज मंदिर हरसिद्धि देवी ,परेड मंदिर हनुमान जी ,भूतेश्वर मंदिर शंकर जी ,राहतगढ़ में बनैनी घाट में शंकर जी का मंदिर, ,बीना में कटरा मंदिर में शंकर जी ,बंडा में पंचमुखी मंदिर हनुमान जी ,रहली में टिकीटोरिया में देवी जी का मंदिर, रानगिर में देवी जी का मंदिर ,पंढरपुर विट्ठल जी का मंदिर,गढ़ाकोटा में जगन्नाथ स्वामी जी का मंदिर ,खुरई में डोहेला किला में शंकर जी का मंदिर, काली शेड मंदिर, मालथौन में वैष्णो देवी मंदिर, रजवास में हनुमान जी मंदिर, बांदरी में हनुमान जी मंदिर, देवरी में खंडेराव जी का मंदिर एवं पंचमुखी हनुमान जी का मंदिर सहित समस्त मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे एवं एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया जाएगा।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ