*भाजपा जिलाध्यक्ष ने मंडल पदाधिकारियों से किया संवाद*
भैंसदेही भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले की दो विधानसभा भैंसदेही एवं आमला विधानसभा के मंडल अध्यक्ष ,महामंत्री और मंडल पदाधिकारियों के साथ संवाद कर टीका उत्सव ,कोरोनावायरस ,जन जागरूकता संगठनात्मक गतिविधियों सोशल मीडिया के संबंध चर्चा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित पदाधिकारियों संवाद में भैसदेही विधानसभा के छह मंडल और आमला विधानसभा के पाँच मंडल के पदाधिकारी शामिल हुए।आयोजित पदाधिकारी संवाद कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कहा कि पार्टी नेतृत्व का निर्देश है कि 11 अप्रैल महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती से 14 अप्रैल बाबा साहब अंबेडकर की जयंती तक टीका उत्सव के रूप में मनाया जाना है उत्सव के दौरान हमें 45 वर्ष की आयु के ऊपर सभी नागरिकों को कोरोना वायरस के टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित करना है उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोनावायरस की दूसरी लहर चल रही है जो पहले से भी अधिक गंभीर है श्री शुक्ला ने मंडल पदाधिकारियों से कहा कि वे स्वयं कोरोना वायरस गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करें साथ ही आम जनता को भी इसके लिए जागरूक करें श्री शुक्ला ने कहा कि इस साथ ही हमें संगठनात्मक गतिविधियों को भी जारी रखना होगा । श्री शुक्ला ने कहा कि मंडलो में पदाधिकारियों की मासिक बैठक हो इस पर भी से मासिक बैठक की कार्ययोजना बनाने के लिए निर्देशित किया श्री शुक्ला ने कहा कि वर्तमान दौर में सोशल मीडिया माध्यम काफी प्रभावी है अतः कार्यकर्ता पार्टी की छबि व हर क्षेत्र में गतिविधियां बढ़ाने के लिए करें साथ ही विपक्षी दलों की झूठ एवं भ्रामक प्रचार का भी जवाब सोशल मीडिया के माध्यम से दे पदाधिकारियों के संबंध में कार्यक्रम समन्वयक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्रभारी अभिजर हुसैन द्वारा किया गया इस दौरान भैंसदेही भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष सोलंकी महामंत्री केशर लोखंडे दिलीप घोरे, उपाध्यक्ष अजय कौशिक, माधुरी गुरव, अभिषेक मिसर, रम्मू बेले, दिनेश पटेल,बंटी आर्य कोषाध्यक्ष राजू कुंभारे, मंत्री रेखा निनावे , अर्चना उघड़े , विनीता डडोरे , दशरथ कोसे, संदया कापसे, आनन्द राठौर वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित थे ।
*भैसदेही से कमलेश कावड़कर की रिपोर्ट*
More Stories
बुरहानपुर में नवीन पावरलूम क्लस्टर ने लिया मूर्तरूप, विधायक अर्चना चिटनिस की पहल से बुनकरों को मिलेगा नया औद्योगिक केंद्र
गौरवमयी सेवा निवृत्ति स- सम्मान समारोह ख़ामढ़ाना-गुबरेल
कांग्रेस जिला अध्यक्ष की रेस में नागदा खाचरोद विधानसभा क्षेत्र से प्रबल दावेदार – श्री सुरेंद्र सिंह गुर्जर