भाई ने की बरछी से भाई की निर्मय हत्या मुलताई एसडीओपी ने किया बोरदेही हत्या का खुलासा
News 24× 7 इंडिया के लिए बोरदेही से सूर्य प्रकाश शेटे की खास रिपोर्ट
बोरदेही– थाना बोरदेही के ग्राम मोआरिया मे दिनाँक 10/04/2021 को दोपहर 2.00 बजे कविता परते घर मे पानी भर रही थी छोटी बच्ची दिपांशी परते उम्र 03 साल की आंगन मे खेल रही थी उसी के साथ मेरे छोटे भाई अभिराम कवडे की छोटी बच्ची 09 माह की भी खेल रही थी जो हाथ और पैरो से चलती है मेरी पुत्री दिपांशी भाई की पुत्री आस्मिता के उपर खेलते – खेलते उसकी पीठ पर दिपांशी बैठ गई तभी भाई अभिराम कवडे गुस्से मे आया और मेरी बच्ची दिपांशी को आकर मारने लगा मैने पूछा छोटी बच्ची को क्यो मार रहे हो तो मुझे भी केटली से पीछे पीठ मे मारा तभी भाई दुर्गेश ने मारने से मना किया और बोला की क्यो बहन को मार रहा है मेरे को छोडकर भाई दुर्गेश को हाथ मुक्के से मारपीठ कर धक्का देकर गिरा दिया फिर घर के अंदर अभिराम कवडे गया और घर के अंदर से एक लोहे की धारदार बरछी निकालकर लाया और मां कलेशिया बीच – बचाव करने आई तो पहले मां को बरछी से मारा मां को दाहिने आख के उपर माथे पर मारकर गिरा दिया जिससे खून निकलने लगा फिर अभिराम ने भाई दुर्गेश को जान से मारने की नियत से बरछी को बाये तरफ सीने मे गुस्से मे घोप दिया और निकाल लिया खून एक दम से सीने से बहने लगा दुर्गेश बेहोश होकर गिर गया फिर मेरे द्वारा हला – डुला कर देखा कुछ नही बोल रहा था उसी समय मैने बहन सविता , लता , बबलू कवडे को बतायी की भाई की मौत हो गयी है की रिर्पोट पर अपराध क्र 125/21 धारा 307,302 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान घटना की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री सिमाला प्रसाद , श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक श्रृध्दा जोशी , श्रीमान अनुविभागीय अधीकारी सुश्री नम्रता सोंधिया के द्वारा घटना स्थल पर आकर दिशानिर्देश दिये जाकर उनके मार्गदर्शन मे आरोपी की तलाश पतारसी हेतु थाना प्रभारी बोरदेही को निर्देशित किया गया विवेचना के दौरान पाया गया की मृतक दुर्गेश की मृत्यु उसके छोटे भाई आरोपी अभिराम पिता चंपालाल कवडे निवासी मोआरिया की बच्ची के उपर बहन की बच्ची खेलते – खेलते पीठ पर बैठ जाने के बात लेकर आरोपी व्दारा बच्ची को एंव फरियादीया कविता परते को मुक्का थप्पड एंव माँ कलेसिया को लोहे की धारदार बरछी से जान से मारने की नियत से मारा एंव भाई दुर्गेश को सीने मे बरछी घोपकर मारकर हत्या की गई है आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं पूछताछ की जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया । आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त