की वारदात करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के 03 आरोपी गिरफ्तार
ब्यूरो चीप भुजबल जोगी

26 अगस्त को फरियादी/प/पंप/पुष्प/*//पंप/ मिथुन डे पिता करूणा मोय डे उम्र 36 साल निबासी पोस्ट सालनपुर ग्राम डेहुंआ थाना सालनपुर जिला बर्धमान पश्चिम बंगाल ने थाना गौरझामर पर रिपोर्ट किया कि वह डीएचएल लोजिस्टिक कम्पनी का कंटेनर एच.आर.55 एडी.0714 को लेकर हैदराबाद से दिल्ली जा रहा था। 25 अगस्त शाम करीब 7.30 बजे महाराजपुर और गौरझामर के बीच फोरलेन पर एक ट्रक मेरे पीछे से आया और ओवरटेक करके सामने लगाकर मेरा कन्टेनर रोककर चार बदमाश मेरे कन्टेनर मै चढ गये और मेरे साथ लात घुसों और राड से मारपीट कर मेरे मुंह पर गमछा बांध दिया और जंगल में ले जाने बाद लगभग 2 घंटे बाद एक आईसर गाडी में डालकर नरसिंह पूर के आगे खेत में फेक दिया जबकि उनके साथियों ने मेरा कंटेनर लूट करके ले गये और उसमे रखे 526 बचे बाक्स मोबाईल फोन के मेरे कंटेनर में से लाक तोडकर लूट ले गये और मेरा कंटेनर सुरखी के पास हाईवे पर छोड गये है । फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर थाना गौरझामर पर अज्ञात आरोपीगण के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम एवं थाना गौरझामर पुलिस के द्वारा उक्त प्रकरण में लूटा गया मश्रुका 526 बाक्स मोबाईल फोन के कीमती करीब 12 करोड रूपये के एवं अपराध में प्रयुक्त एक ट्रक 26. अगस्त को ही इंदौर से पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया था। प्रकरण में आरोपियों की तलाश पतारसी के क्रम में 9. अक्टूबर को तीन आरोपी मिथुन पिता जसवंतसिंह हाडा उम्र 31 साल जाति कंजर निवासी ग्राम चिडावत थाना टोंक खुर्दजिला देवास, ह प्रेमसागर नागर उम्र 30 साल जाति कंजर एवं योगेंद्र पिता महेंद्र झांझा उम्र 27 साल दोनों निवासी धानीघाटी थाना हाटपीपलिया जिला देवास म.प्र. को सोनकक्ष देवास से गिरफ्तारी एवं अपराध में प्रयुक्त अन्य बाहन आईसर ट्रक की बरामदगी पुलिस गौरझामर को सफलता प्राप्त हुई। आरोपीगण से थाने एवं जिले से संबंधित अन्य हाईवे लूट संबंधी मामलो में पूछताछ जारी है।
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल