ब्यूरो चीप भुजबल जोगी


भोपाल के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे बीएमसी के अध्ययनरत डॉक्टर छात्र
_
देश के इतिहास में मध्यप्रदेश में मेडिकल चिकित्सा शिक्षा में अब हिंदी मातृभाषा में भी पढ़ाई प्रारंभ होगी। 16 अक्टूबर को भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भसे किया जाएगा। इस अवसर पर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की अध्ययनरत छात्र, डॉक्टर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल जाएंगे।
कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश तत्काल पश्चात बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की अधिष्ठाता एवं डॉक्टर्स की बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि शासन के निर्देशानुसार 16 अक्टूबर को प्रातः 6 बजे स्पेशल बसों के माध्यम से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की अध्ययनरत छात्र भोपाल की लाल परेड मैदान में शामिल होने के लिए रवाना किए जाएं। उन्होंने कहा कि छात्रों के साथ डॉक्टर भी अनुरक्षण अधिकारी के रूप में जाएं उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार समस्त शासकीय कालेजों एवं हाई सेकेंडरी विद्यालयों में वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है।
मुख्यमंत्री चौहान ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में बताया कि आगामी 16 अक्टूबर से मेडिकल एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई हिंदी माध्यम से भी होगी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह दोपहर 12 बजे भोपाल स्थित लाल परेड मैदान पर इसकी शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मातृभाषा में चिकित्सा शिक्षा की पुस्तकों का लोकार्पण भी करेंगे। सागर एनआईसी में नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, कलेक्टर दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. आर. एस. वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ