ब्यूरो चीप भुजबल जोगी

जिले की आंगनवाड़ी केंद्रों में वितरित होने वाले पोषण आहार की समस्त जिलाधिकारी निरंतर मानिटरिंग करें एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक आर्य ने पोषण आहार वितरण की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल, आंगनवाड़ी सीडीपीओ सोनम नामदेव सहित अन्य अधिकारी एवं समस्त एसडीएम मौजूद थे।
कलेक्टर दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि जिले की 2633 आंगनवाड़ी केंद्रों में बटने वाला पोषण आहार जिसमें कि नाश्ता एवं भोजन वितरित होता है उसकी गुणवत्ता एवं वितरण की निरंतर मानिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी नाश्ता के साथ भोजन वितरित होता है तो उसकी प्रतिवेदन तत्काल भेजें उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार नाश्ता के समय नाश्ता एवं भोजन के समय भोजन वितरित किया जाना है। उन्होंने कहा कि सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में शासन के निर्देशानुसार पोषण आहार वितरित किया जावे
कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा समय-सीमा बैठक में दिए गए निर्देशनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों में सप्ताह में 6 दिन वितरित किया जाने वाला नाश्ता एवं भोजन समय पर वितरण होना चाहिए। जिसके महिला बाल विकास के समस्त अधिकारी, पर्यवेक्षक निगरानी करेंगे ,यदि नाष्ता, भोजन समय पर नहीं दिया जा रहा तो संबंधित समूह एवं सुपरवाइजर पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही इसमें एसडीएम भी एडॉप्ट की गई आंगनवाड़ी के निरीक्षण के दौरान इसका भी ध्यान रखेंगे।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ