सुचारू रूप से जारी है अग्निवीर में भर्ती
बुधवार को मुरैना दमोह के युवा अभ्यार्थी होंगे शामिल
आज भी 150 से ज्यादा चयनित अभ्यर्थियों को मिले प्रवेश पत्र
ब्यूरो चीप भुजबल जोगी




सागर अग्निवीर भर्ती रैली सुचारू रूप से पांचवें दिन भी जारी है। कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि अग्निवीर भर्ती परीक्षा 6 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक संचालित की जा रही है जिसमें 14 जिलो की लगभग 73000 युवा अभ्यार्थी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि कलेक्टर दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक तरुण नायक के मार्गदर्शन में अग्निवीर भर्ती रैली सुचारू एवं शांति से की जा रही है ।
उन्होंने कहा कि अग्निवीर भर्ती रैली प्रतिदिन रात्रि 12ः00 बजे के बाद से प्रारंभ होती है जिसमें पुलिस अधिकारियों एवं जवानों का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है। कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर जिला रोजगार अधिकारी एमके नागवंशी, अंगूरी ठाकुर एवं रामबाबू यादव लगातार रैली में उपस्थित होकर आवश्यक जरूरतों को पूरा करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रैली में सफल होने वाले युवा अभ्यार्थियों के लिए प्रवेश-पत्र जारी किए जा रहे हैं जिनकी परीक्षा 15 जनवरी 2023 में ग्वालियर में आयोजित होगी।
अग्निवीर भर्ती रैली में 12 अक्टूबर को मुरैना की 4030 एवं दमोह की 2394 कुल 6424 युवा अभ्यर्थी भाग लेंगे। मंगलवार को रैली में विश्राम रहेगा। किंतु रैली में मंगलवार को जो युवा अभ्यार्थियों की चिकित्सा परीक्षण से वंचित रह गए है उनका चिकित्सा परीक्षण लगातार जारी रहेगा।
कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली परीक्षा में सोमवार को ही 150 से ज्यादा चयनित युवा अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र प्रदान किए गए।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ