संतोष प्रजापति ब्यूरो चीफ
दुबले पर दो आषाढ़: एक ओर नहीं मिला आवास योजना का लाभ,दबंग ने झोपड़ी का सहारा भी छीना
पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
बैतूल। सिस्टम की लापरवाही और उदासीनता के किस्से तो हमने कई सुने हैं और देखें भी है। घर घर में बर्तन मांज कर अपना गुजर-बसर करने वाली शहर की एक महिला भी इन दिनों गरीबी की मार से ज्यादा सिस्टम की मार से परेशान है। इस महिला पर दुबले पर दो आषाढ़ वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। एक ओर अपात्र आवास योजना का लाभ उठा रहे हैं, वहीं पात्र हितग्राही आवास योजना से वंचित है और दर दर की ठोकर खाने के लिए मजबूर है। आवेदिका मोना पति सुखराम अड़लक कई वर्षों से चुन्नीढाना राजेंद्र वार्ड में झोपड़ी बनाकर रह रही हैं लेकिन इन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अब इस महिला को झोपड़ी का सहारा भी नहीं मिल पा रहा है क्योंकि वार्ड के एक दबंग व्यक्ति द्वारा महिला को बलपूर्वक उस स्थान से भगाने का प्रयास किया जा रहा है। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से करते हुए उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
महिला ने बताया कि वह चुन्नीढाना, राजेन्द्र वार्ड की निवासी होकर घर-घर जाकर बर्तन मांजने का काम करती है। पति ने 15-16 वर्ष से छोड़ दिया है। एक पुत्र है जिसका पालन पोषण भी वही करती है। राजेंद्र वार्ड में नजूल भूमि पर झोपड़ी बनाकर कई वर्षों से रह रही थी, जिस पर वार्ड के दबंग द्वारा जबरन कब्जा किये जाने की कोशिश की जा रही है। दबंग द्वारा झोपड़ी तोड़कर उक्त भूमि पर अपने वाहन खड़े करता हैं। महिला ने बताया कि उनकी झोपड़ी के पास ही झोपड़ा था, उसे उस भूमि का पट्टा और आवास योजना का लाभ मिल गया है। लेकिन उसे उक्त भूमि का पट्टा आज तक नहीं मिल पाया है। जिसके चलते महिला के पास रहने की कोई व्यवस्था नहीं है। महिला ने प्रशासन से मांग की है कि उसे उक्त भूमि का कब्जा व पट्टा प्रदान करने एवं दबंग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
More Stories
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी
माही कंडारे ने आष्टा का नाम रोशन किया
राजू मकवाना होंगे नये अमझेरा थाना प्रभारी