ब्यूरो चीप भुजबल जोगी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना सीएम राइज स्कूल का जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सभी अनुविभागीय अधिकारी निरंतर सीएम राइज स्कूलों का निरीक्षण करें।
उक्त निर्देश कलेक्टर से दीपक आर्य ने दिए। कलेक्टर आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सीएम राइज स्कूल महत्वाकांक्षी योजना है और इन स्कूलों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो। इसके लिए सभी अधिकारी लगातार औचक निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य , उपप्राचार्य से जानकारी लेकर प्रस्तुत करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक को निर्देश दिए कि जिले में संचालित हो रही सीएम राइज स्कूलों में यदि कहीं भी कोई विषय के शिक्षक की कमी है तो उसे तत्काल भरा जावे ।उन्होंने कहा कि किसी भी स्कूल में किसी भी विषय के शिक्षक की कमी नहीं होना चाहिए उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जो भी पदों की पूर्ति की व्यवस्था है उसे बनाए ।उन्होंने कहा कि इसी प्रकार प्रयोगशाला सहायक सहित शैक्षणिक कर्मचारियों की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जावे उन्होंने कहा कि खेल मैदान विद्युत व्यवस्था की व्यवस्था सुनिश्चित करें ।उन्होंने कहा कि सीएम राइज स्कूल पूरे समय शासन के निर्देशानुसार संचालित हो इसकी मानिटरिंग भी की जावे ।
उन्होंने कहा कि निरीक्षण के समय स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की पाठ पुस्तकें एवं कॉपियों की भी जांच की जाए उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में सीएम राइज स्कूल में कोई भी समस्या नहीं होना चाहिए यह सुनिश्चित हो।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ