संजय द्विवेदी रिपोर्टर



राजोद, संदला- सोमवार की शाम 6:45 बजे क्षेत्र में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। आसमान में तेज बिजली की चमक वह बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश हुई बारिश इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में पानी सड़कों पर बहने लगा हालांकि बताया जा रहा है कि पूरे दिन मौसम पूरी तरह साफ रहा ।किसानों की कटी पड़ी सोयाबीन की फसल भी कुछ हद तक सूख रही थी लेकिन शाम को हुई जोरदार बारिश ने फिर किसानों को चिंता में डाल दिया है किसान भी बारिश से परेशान हो गए हैं ।लगातार हो रही बारिश से नो तो उनकी फसलों की कटाई हो पा रही और नहीं कटी पड़ी फसल सूख पा रही है।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ