ब्यूरो चीप भुजबल जोगी



मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर दूध एवं दूध से बने पदार्थों की जांच हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे द्वारा मकरोनिया क्षेत्र की डेयरी एवं मिष्ठान प्रतिष्ठानों का निरीक्षण एवं नमूना कार्यवाही की गई। श्रीनाथ डेयरी एवं क्रीमरी से घी का नमूना जांच हेतु लिया गया एवं राजपूत डेयरी से दही का नमूना वास्ते जांच लिया गया। प्रकाश डेरी, यादव डेयरी, नेहा स्वीट, ओम केसरी स्वीट का निरीक्षण किया गया एवं मिष्ठान विक्रेताओं को प्रतिष्ठान में स्वच्छता बनाए रखने एवं गुणवत्तापूर्ण मिष्ठान विक्रय करने संबंधी निर्देश दिए गए। आज के दौरान मोबाइल टेस्टिंग लैब से नमूनों की प्रारंभिक जांच की गई एवं उपभोक्ताओं को जांच की सुविधा प्रदाय की गई।
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल