ब्यूरो चीप भुजबल जोगी




स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी, षिक्षक, विभागीय कर्मचारी,
सहित समस्त दुपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाएं:कलेक्टर दीपक आर्य
———–———-—-
सभी विभाग प्रमुख अधीनस्थ कर्मचारियों को हेलमेट करें अनिवार्य, न लगाने पर होगी चलानी कार्रवाई:पुलिस अधीक्षक तरुण नायक
———-———
हेलमेट अपने लिए एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए अवश्य लगाएं। साथ ही सभी स्कूलों के कालेजों के विद्यार्थी, शिक्षक, कर्मचारी एवं समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी हेलमेट लगाएं उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक आर्य ने समय-सीमा बैठक में दिए ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक तरुण नायक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल, नगर निगम के कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर शशि मिश्रा, सहित समस्त विभागों के विभाग प्रमुख मौजूद थे। कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश के आदेशानुसार हेलमेट लगाना अनिवार्य हो गया है। उन्होंने कहा कि हेलमेट अपने एवं अपने परिवार को सुरक्षित एवं खुश रखने के लिए अवश्य लगाएं एवं अपने साथियों एवं परिवारजनों से हेलमेट लगाने की अपील भी करें।
कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि इसी प्रकार स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, अधिकारी, कर्मचारी अपने कर्तव्य स्थल पर जाने के लिए हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि वह यह सुनिश्चित करें कि उनकी अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारी हेलमेट लगाकर कार्यालय में प्रवेश कर रहे हैं कि नहीं। उन्होंने कहा कि ऐसा न करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की सूची बनाकर प्रस्तुत करें। कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि इसी प्रकार शासकीय अशासकीय विद्यालय कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए भी अनिवार्य किया जाए।
पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी आदेश जारी करें एवं हेलमेट न लगाने वालों की सूची कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करें। जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि हेलमेट चालानी कार्रवाई से बचने के लिए नहीं बल्कि अपने आप को एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए लगाएं
उन्होंने इसी प्रकार जिला आपूर्ति नियंत्रक के माध्यम से समस्त पेट्रोल पंप संचालकों एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के माध्यम से निर्देशित किया कि पेट्रोल पंप पर बगैर हेलमेट लगाने वालों को पेट्रोल न दिया जावे। दुपहिया वाहन विक्रेता दुपहिया वाहनों का विक्रय हेलमेट के साथ करें साथ ही उनका पंजीयन भी हेलमेट होने के बाद ही करें। पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने कहा कि हेलमेट न लगाने वालों के खिलाफ सख्ति से चालानी कार्रवाई की जाएगी ।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल