हरदा जिला मुख्यालय के तहसील रहटगांव के मुख्य मार्ग पर आज दोपहर 3 बजे के करीब दो मोटरसाइकिल की आपसी भिड़ंत में रहटगाॅव निवासी तीनों युवाओं को गंभीर चोटें आई तत्काल घायलों को रहटगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
रहटगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर हर्ष पटेल के द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया । गंभीर रूप से घायल युवक आशीष पगारे पिता दिनेश पगारे उम्र 24 साल निवासी रहटगांव को मृत घोषित किया गया।
दो अन्य घायल युवक बंटी पिता रामनारायण उम्र 23 वर्ष निवासी रहटगांव , अरविंद पिता मुकेश 24 वर्ष निवासी रहटगांव को प्राथमिक उपचार देकर हरदा रेफर किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइक सवार तेज गति से वाहन चला रहे थे दोनों मोटरसाइकिलओं की आपसी भिड़ंत इतनी जोरदार थी, कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए । बाइक चालकों के द्वारा हेलमेट का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था । जिससे इतना भीषण व दर्दनाक हादसा हो गया। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मृतक आशीष पगारे की मौत की खबर ने पूरे परिवार को हिला के रख दिया। पूरा परिवार रोता बिलखता रहा, वहीं हादसे में दोनों घायल युवकों को हरदा रेफर करने के बाद भोपाल रेफर किया जा सकता है। घटना की सूचना मिलते ही रहटगांव थाने से पहुंचे पुलिस स्टाफ, ने मृतक आशीष पगारे के शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। दुर्घटना कैसे हुई इस की संपूर्ण जांच की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदा..✍
More Stories
सिवनी हवाला पुलिसिया लूट कांड: हाई कोर्ट में पुलिस कस्टडी में यातना के आरोप से हड़कंप, अब तक सीएसपी समेत 9 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
ग्राम पंचायत बड़वानी ग्राम पंचायत भवन में हुआ ग्राम सभा का आयोजन
भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव द्वारा आज कन्हा बाबा चौक सोडलपुर में दिया धरना