किरण रांका रिपोर्टर



महाकाल लोक के भव्य लोकार्पण के अवसर पर वार्ड नंबर 16 में न्यू एवेन्यू कॉलोनी भोलेनाथ के मंदिर में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हेम कुमार राय सिंह मेवाडा जी के सानिध्य में और वार्ड नंबर 16 के पार्षद भैया रविंद्र शर्मा जी विधायक प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा जी जिले की सा कोषाध्यक्ष संध्या बजाज जी की उपस्थिति रही लोकार्पण का सीधा प्रसारण देखा एवं मंदिर में सुंदरकांड भव्य महाआरती का आयोजन किया गया 💐💐💐 लोकार्पण कार्यक्रम में सभी भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए संगीता शुक्ला जी समता जैन जी मधुबाला पाठक जी पूजा जी सावित्री जी भगवती सोनी जी पत्रकार संजय वर्मा जी पत्रकार संजीव सोनी जी अन्नपूर्णा गोस्वामी जी मुख्य रूप से शामिल रहे 💐💐💐
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल