ब्यूरो चीफ कैलाश बरफा


सिंघाना ।अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा शरदोत्सव एवं वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में प्रियदर्शिनी स्कूल सिंघाना में “संत और साहित्य” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि साहित्यकार नवीन अत्रे ने कहा कि पूर्ण चंद्रमा के आकाशिय पटल पर विद्यमान रहना और काव्य सृजन होना तभी तो श्रेष्ठ साहित्यकार मैथिलीशरण गुप्त जैसे चारू चंद्र की चंचल किरणें जैसी अमर कविताएं सृजित की जाती है । संत वाल्मीकि के जीवन पर भी प्रकाश डाला गया । विशेष अतिथि गायत्री परिवार के महेश राठौड़ ने काग चेष्टा बको ध्यानम् श्लोक के माध्यम से विद्यार्थी जीवन के पांच लक्षणों पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परिषद अध्यक्ष राम शर्मा परिंदा परिषद की जानकारी देते हुए बच्चों के लिए एक गीत सुनाया । सेवानिवृत शिक्षक बद्रीलाल बर्फा ने भी अपने विचार रखे । शाला के बच्चों में सानिया, वंशिका,गरीमा,दिव्यानी,महक, मिनाक्षी,मतंशा,गुनगुन,सीफा,पूर्वी,अलिना, सृष्टि,जेसीका आदि ने भी अपने विचार कविताओं के माध्यम से रखे । श्रेष्ठ विचार रखने वाले बच्चों को मंच द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । सरस्वती वंदना सुष्मिता खेड़े,रिद्धि सतपूड़ा, संचालन मुकेश मेहता और आभार शाला संचालक मनीष मेहता ने जताया । इस अवसर पर शाला परिवार से शिक्षिका कीर्ति मेहता, मोनिका राठौड़, प्रियंका सोलंकी, पूजा बर्फा,नीकिता गहलोत, हर्षिता मंडलोई, विजय सोलंकी,सावन सोले,दामुसिंह पटेल, कमलेश प्रजापत, राकेश मुवेल ,संजय परमार आदि उपस्थित थे । सिंघाना से धार जिला ब्यूरो चीफ कैलाश बरफा की खबर
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश