ब्यूरो चीप भुजबल जोगी


बीना विकास खण्ड के ग्राम धनसुरा के लोगों को संबोधित किया
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल के साथ बीना विकासखंड के भ्रमण के दौरान ग्राम धनसुरा में अपना वाहन रुकवाकर ग्राम वासियों से चर्चा की एवं अन्य जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर दीपक आर्य ने खाद की उपलब्धता एवं विगत दिनों हुई भारी वर्षा के कारण फसल क्षति की भी जानकारी प्राप्त की ।उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि आप लोग चिंतित न हो , फसल क्षति का सर्वे कराया जा रहा है और शीघ्र ही मुआवजे की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि खाद की उपलब्धता जिले में पर्याप्त है और समितियों से खाद का विक्रय किया जा रहा है। आप लोग धैर्य एवं संयम के साथ खाद को प्राप्त करें।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल