जिला न्यायाधीश, अरविंद कुमार जैन
इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर

राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 12 नवंबर को आयोजित होने वाली वर्ष 2022 की अंतिम नेशनल लोक अदालत की तैयारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जोर-शोर से चल रही है। एडीआर सेंटर भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष श्रीमान आर.के. वाणी साहब के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री अरविंद कुमार जैन की अध्यक्षता में एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेश मण्डलोई के समन्वय से बैंकों के लिए आयोजित प्रीसिटिंग कार्यवाही में शहर की लगभग 30 बैंक शाखाओं के अधिकारियों ने भाग लिया। सचिव महोदय ने बैंक अधिकारियों को बताया कि आगामी 12 नवंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों को समझौता करने पर अधिक से अधिक लाभ प्रदान किया जाना है। इसलिए शासन के निर्देशानुसार जारी की गयी छूटों का लाभ प्रदान किया जाये तथा अधिक से अधिक प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का लोक अदालत में निराकरण हेतु निर्देश दिये गये। प्रीसिटिंग कार्यवाही में समस्त बैंको की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे लीड बैंक अधिकारी श्री संदीप अग्रवाल ने लोक अदालत में बैंकों द्वारा तैयारी के संबंध में जानकारी दी तथा बताया कि बैंक विधिक सेवा प्राधिकरण से समन्वय स्थापित कर पक्षकारों को नेशनल लोक अदालत दिन आने हेतु सूचना पत्र जारी कर रहे है। बैठक में समस्त बैंकों की ओर से आश्वस्त किया गया है कि नेशनल लोक अदालत के दिन बैंकों की बकाया धनराशि की वसूली के मामलों में पक्षकारों द्वारा समझौता आधार पर राशि का एकमुश्त भुगतान करने पर भारी धनराशि की रियायत दी जाएगी।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई ने बताया कि वर्ष 2022 की आखिरी नेशनल लोक अदालत में बैंक लोन के बकायादार पक्षकारों को अधिक से अधिक छूट प्राप्त हो सके इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। प्रीलिटिगेशन पक्षकारों से भी अपील की गयी है कि इस सुअवसर का पूरा-पूरा लाभ उठायें।
उक्त बैठक में लीड बैंक अधिकारी श्री संदीप कुमार अग्रवाल, जिला मुख्यालय उज्जैन की शाखाओं के शाखा प्रबंधकगण क्रमशः पंजाब नेशनल बैंक श्री प्रदीप सिरवट, श्री सुमित चालीगांवकर, श्री अमित कुमार, श्री विनोद पिल्लेवर, बैंक ऑफ बडोदा श्री पुनीत परमार, श्री लोकेश निर्मल, मप्र ग्रामीण बैंक कुसुमलता बैरागी, निधि सिंह, सीमा शर्मा, श्री गौरव कुमावत, श्री संदीप जैन, पूजा अहीर, श्री नरेश शाक्शनीट इंडियन बैंक श्री सोहेल खान श्री मयंक व्यास, बैंक ऑफ महाराष्ट्र श्री प्रतीक गुप्ता, कोटक महिंद्रा बैंक श्री प्रकाश सोनार एडीएफसी बैंक श्री सीरम गुप्ता, यूको बैंक श्री रामेश्वर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया श्री महेंद्र सिंह मेवाडा, श्री संतोष कुमार, श्री जीवन बौडाल, श्री सतीश कुमार मेहता, श्री नवनीत कुमार शुक्ला, कैनरा बैंक श्री अभय यादव सहित अन्य बैंक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ