क्राईम ब्रांच टीम ने मौके से एक आरोपी को पकड़ा गया है।
इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर

क्राई ब्रांच की टीम ने फिर सुबह खबर मिलने के बाद भैरवगढ़ के समीप बोलेरो वाहन को रुकवाया जिसमें8 पेटी शराब बरामद हुई। शराब सोम कंपनी की बताई जा रही है तथा अवैध रूप से इसे ले जाया जा रहा था
आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं। कच्ची शराब भी ग्रामीण क्षेत्रों में बनती है।उज्जैन पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाती नज़र आती है
क्राईम ब्रांच के सीएसपी विनोद मीना ने बताया कि आज सुबह बोलेरो में अवैध रूप से शराब लाई जा रही है। इसकी सूचना के बाद पुलिस भीके पर पहुँच गई
। इस दौरान वाहन में सवार लोग भाग निकले लेकिन टीम ने एक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ के बाद ओर भी लोगो के नाम सामने आएंगे
इनकी सराहनीय भूमिका रही
IPS विनोद कुमार मीना (क्राइम ब्रांच प्रभारी जिला उज्जैन)उप निरी. संजय यादवप्र. आर. 349 रूपेश बिडवानप्र.आर.433 कुलदीप भारद्वाजआर. 308 कपिल राठौरआर. 1200 अंकित सिंह चौहानआर. 27 बलराम सिंह गुर्जरआर.1524 सचिन जाटआर. 327 अनीस मंसूरी
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ