इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर

महान समाज सुधारक, शिक्षाविद, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद की 225 वी जयंती पर हुआ इंग्लिश राइटिंग कंपटीशन का आयोजन । सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज जयसवाल एवं उपाध्यक्ष समीर उल हक़ ने विस्तृत जानकारी देते बताया महान समाज सुधारक शिक्षाविद सर सैयद अहमद की 225 वी जयंती के अवसर पर सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सेंट मदार कान्वेंट स्कूल में इंग्लिश राइटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें 103 छात्र छात्राओं ने इंग्लिश राइटिंग प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद, मदर टेरेसा, सर सैयद अहमद, अल्लामा इकबाल ,गुरु रविंद्र नाथ टैगोर, नेल्सन मंडेला एवं अन्य महापुरुषों पर इंग्लिश राइटिंग की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी श्री गगन बादल ने अपने मुख्य अतिथि उद्बोधन में कहा शिक्षा ही एक ऐसी चीज है जिससे आप बड़ी से बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं आप अगर पूरी लगन ऑपरेशन के साथ शिक्षा ग्रहण करेंगे तो कल आप ही में से कल आगे चलकर शिक्षक, कलेक्टर ,इंजीनियर, एसपी, डॉक्टर ,पत्रकार और वैज्ञानिक बनेंगे l आपने छात्र-छात्राओं और युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रतिज्ञा दिलाई विशेष अतिथि के तौर पर राजेश अग्रवाल, शासकीय अधिवक्ता शाहिद सिद्दीकी, शहजाद खान पप्पू भाई ,अनीस मौलाना , साजिद खान, अशरफ पठान , समीर खान ,जमीर अब्बास , सैयद निजाम अली ,खोजेमा चांदा भाई वाला ,साबिर अनमोल ,गंगाधर महा ,रिंकू सिंह आनंद , शहीद अली
वारसी थे कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता समाजसेवी जाहिद नूर की राइटिंग कंपटीशन में पहला स्थान सीमा खान। दूसरा स्थान नोशीना शेख एवं तीसरा स्थान नबीला फातमा ने प्राप्त किया प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतियोगियों को प्रोत्साहन पुरस्कार सर सैयद अहमद सोसायटी द्वारा प्रदान किए गए। जीवाजीगंज टीआई गगन बादल ,डॉक्टर मुजफ्फर नागौरी, एवं श्री बहादुर हुसैन को सर सैयद अहमद अवार्ड से सम्मानित किया गया । अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष पंकज जायसवाल,
दरक्षा खान ,रीना तिवारी, पूजा चौहान, शिरीन खान एवं सेंट मदार कन्वेंट स्कूल के पदाधिकारियों ने किया कार्यक्रम का संचालन मध्य प्रदेश हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल हुसैन ने किया आभार सचिव धर्मेंद्र राठौर ने माना उपरोक्त जानकारी प्रवक्ता मोहम्मद इकबाल उस्मानी ने दी
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल