मोहम्मद हुसैन रिपोर्टर




आज दिनांक 17-10-22 को सरदारपुर तहसील के समस्त मुस्लिम समाज की मौजूदगी में जिसमें राजगढ़, रिंगनोद, अमझेरा, राजोद, बरमंडल के सदर और समाज के मुस्लिम लोगों की मौजूदगी में आज तहसील सदर का चुनाव मीटिंग द्वारा सभी की सहमति से संपन्न हुआ।
जिसमें दावेदारी के रूप में अंसार खान s/o शमशेर खान सरदारपुर को तहसील सदर चुना गया ।
इनका कार्यकाल 1 वर्ष का रहेगा
इनको पूरी तहसील में जहां पर भी जरूरत पड़े कोम को हाजिर होना होगा ।
और मीटिंग पर आना होगा। नायब सदर, तहसील- सदर शौकत अली s/o मोहम्मद अली बाबा अमझेरा उपस्थित रहे।
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल